01 नवम्बर को शिक्षा विभाग में संविलियन करने लिया बड़ा ऐतिहासिक निर्णय... शिक्षाकर्मियों में ख़ुशी की लहर... ||Chhattisgarh Lions News ||
राज्य सरकार ने प्रदेश के 16278 शिक्षाकर्मियों को जिनका 2 वर्ष पूर्ण या अधिक हो चुका है| उन्हें
1 नवम्बर
2020 को
शिक्षा विभाग में संविलियन करने का बड़ा एतिहासिक निर्णय लिया गया है। जो छत्तीसगढ़ राज्य
स्थापना दिवस को पूर्ण हो रहा है। जिनके लिए आभार स्वरूप संविलियन अधिकार मंच के प्रदेश
संयोजक विवेक दुबे जी के मार्गदर्शन में पूरे प्रदेश में 31 अक्तुबर 2020 को संविलियन आभार उत्सव
मनाया गया । इसी तारतम्य में शहर के हृदय स्थल खरवत में संविलियन अधिकार मंच के शिक्षाकर्मियों
के द्वारा फ्लेक्स होर्डिंग्स के साथ पटाखे फोड खुशियों का इजहार कर संविलियन पर्व
बड़े जोरशोर से मनाया गया। उक्त उत्सव में बहुत से शिक्षाकर्मी साथी उपस्थित हुए। उक्त संविलियन आभार में मा० मुख्यमंत्री
भूपेश बाघेल जी को धन्यवाद ज्ञापित जिला संयोजक बालेश्वर राजवाड़े द्वारा किया गया।
उक्त संविलियन अधिकार मंच में समोद दुबे, अनुपम राजवाड़े, विजय सिंह, श्याम आदिल, शिव नारायण सिंह, ओमकार दहयात, दिलीप किसपोट्टा, विवेक जयसवाल, सुदर्शन साहू, सुरेन्द्र राजवाड़े, खगेश पैकरा, संदीप सिंह, मनोज साहू सहित भारी संख्या में शिक्षाकर्मी
साथी भी उपस्थित रहे ।
- यीशै दास जिला ब्यूरो चीफ कोरिया
0 comments:
Post a Comment