BREAKING :: प्यार में धोखा दे बनाया कई बार शारीरिक संबंध और शादी से इंकार करने पर युवती ने खाया जहर...हुई मौत... आरोपी फरार...
राजधानी
रायपुर में एक युवती की मौत के मामले में नया मोड़ आया है। कारण की लिव-इन
रिलेशनशिप में रहे प्रेमी की वजह से ही प्रेमिका ने जहर खा कर अपनी जान दे दी थी। उक्त
युवती की मौत के दो महिने पश्चात आरोपी के विरुद्ध थाने में धारा 306
के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया है। उक्त मामला गुढ़ियारी के
रामनगर क्षेत्र का है एवं उक्त आरोपी युवक का नाम फिरोज कुमार साहू है जो कवर्धा जिला
का निवासी है। उक्त आरोपी रायपुर के रामनगर गुढ़ियारी में किराए के एक मकान
पर मृतिका सविता साहू (उम्र- 22वर्ष) के साथ
लिव-इन रिलेशनशिप में रह रहा था।उक्त आरोपी फिरोज कुमार साहू का मृतिका युवती के साथ पिछले
छह माह से प्रेम-प्रसंग चल रहा था| उक्त दौरान उसने
मृतिका को शादी करने का झांसा दे कई बार उसके साथ शारीरिक संबंध बनाया और अगस्त 2020
में शादी की बात को लेकर दोनों के बीच भारी विवाद हुआ के पश्चात् उक्त आरोपी फिरोज कुमार साहू ने
युवती के साथ शादी करने से साफ़ मना कर दिया। उक्त बात को दिल में लेकर नाराज युवती
ने जहर खाकर आत्महत्या करने की कोशिश की। उक्त घटना की जानकारी मिलते ही
युवती के परिजनों ने उसे गंभीर हालत में देवेन्द्र नगर के एक निजी अस्पताल में
भर्ती कराया गया। यहां पर युवती की इलाज के दौरान 18 अगस्त 2020
को दोपहर करीब 03:00बजे मौत हो गयी। उक्त युवती के मौत के बाद उक्त मामले में
देवेन्द्र नगर पुलिस ने सामान्य धाराओं में अपराध दर्ज कर मामले की जांच शुरू की। और
उक्त जाँच में पुलिस को पता चला कि मृतिका का आरोपी फिरोज कुमार साहू के साथ प्रेम-प्रसंग
था। जो शादी को लेकर युवती का घटना वाले दिन आरोपी का भारी विवाद हुआ था| के पश्चात् उक्त युवती ने जहर खा लिया था। उक्त आरोपी युवक
फिरोज कुमार साहू के विरुद्ध युवती की मौत के दो माह बाद अब गुढ़ियारी थाने में धारा
306 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है। लेकिन उक्त आरोपी फरार
है| जिसकी तलाश जारी है।
0 comments:
Post a Comment