Your Ad Here!

प्रेमजाल में फसा युवती को शादी का झांसा दे किया 03 वर्ष तक बलात्कार... जालसाज प्रेमी युवक के विरुद्ध पुलिस नही कर रही कार्यवाही... कार्यवाही नहीं करने पर युवती ने आत्महत्या करने की कही बात...

प्रेमजाल में फसा युवती को शादी का झांसा दे किया 03 वर्ष तक बलात्कार... जालसाज प्रेमी युवक के विरुद्ध पुलिस नही कर रही कार्यवाही... कार्यवाही नहीं करने पर युवती ने आत्महत्या करने की कही बात...     


 

कोरबा(कटघोरा)- प्रेमजाल में फंसा और शादी का झांसा दे कर शारीरिक संबंध बना और शपथपत्र के आधार से शादी रचाकर धोखा देने वाले उक्त प्रेमी युवक के विरुद्ध प्रेमिका की शिकायत पर पुलिस द्वारा अपराध पंजीबद्ध कर उक्त आरोपी को न्यायलय में पेश किया गया है। जहां से उक्त आरोपी को जेल दाखिला करा दिया गया था और जमानत पर उक्त आरोपी जेल से रिहा होने के बाद आरोपी युवक पुनः उक्त प्रेमिका युवती को बलपूर्वक अपने हवस का शिकार बनाने पर उक्त पीड़िता युवती द्वारा किये गए दोबारा शिकायत पर पुलिस द्वारा बलात्कार का अपराध दर्ज किया गया लेकिन शिकायत दर्ज होने के पश्चात् से उक्त आरोपी युवक अभी तक युवक फरार है तथा उक्त आरोपी युवक पीड़ित युवती को फोन पर लगातार जान से मारने की धमकी दे रहा है। जिस संबंध में पीडिता युवती अपनी आपबीती पुलिस को बताई लेकिन पुलिस द्वारा उक्त आरोपी युवक को गिरफ्तार करने में सुस्त प्रक्रिया अपना रही है। जिससे भयभीत व परेशान उक्त पीड़ित युवती का अब यह कहना है कि यदि पुलिस एक सप्ताह के भीतर उक्त आरोपी युवको को गिरफ्तार नही करती है तो वह आत्महत्या करने को मजबूर होगी और उक्त सारी जवाबदेहि पुलिस प्रशासन की होगी। उक्त पूरा मामला कोरबा जिला के कटघोरा थानांतर्गत ग्राम कसनिया का है जहाँ निवासरत पीड़ित युवती को गत वर्ष 2016 में कटघोरा पुरानी बस्ती निवासी हासिम खान पिता अकरम खान अपने प्रेमजाल में फंसा उसे शादी का झांसा देते हुए लगातार तीन वर्ष तक उससे शारीरिक संबंध बनाते आ रहा था। उक्त दौरान उक्त पीड़ित युवती द्वारा शादी का दबाव बनाए जाने पर गत 03 दिसंबर 2019 को उक्त आरोपी द्वारा शपथपत्र के समक्ष शादी रचाया लेकिन शादी के तीन दिन बाद ही यानी 06 दिसंबर 2019 को  उक्त पीडित युवती को शारीरिक एवं मानसिक रूप से यातना देते हुए नाटकीय ढंग से पुनः शपथपत्र के माध्यम से दबावपूर्वक संबंध विच्छेद कर लिये जाने से पीड़ित युवती द्वारा उक्त मामले की शिकायत कटघोरा थाने दर्ज कराई उक्त शिकायत के आधार पर पुलिस उक्त आरोपी युवक हासिम खान के विरुद्ध भारतीय दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 376, 417, 506, 342, 06 के तहत उक्त आरोपी युवक हासिम खान को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया था जहां से उक्त आरोपी को जेल भेजवा दिया गया । उसके कुछ दिनों पश्चात उक्त आरोपी जमानत पर जेल से रिहा होने के पश्चात उक्त पीड़ित युवती को बार-बार फोन करके अश्लील गाली-गलौज व मारने-पीटने की धमकी देने लगता है और 22 जून 2020 की रात लगभग 10:30 बजे उक्त आरोपी युवक, युवती के घर अचानक आ धमका तथा अकेलेपन का फायदा उठाकर जेल भेजे जाने की बात कहते हुए गाली-गलौज करने के अलावा मारपीट करते हुए बलपूर्वक पुन: शारीरिक संबंध बनाया। जिसकी शिकायत पीड़ित युवती द्वारा 23 जून 2020 को कटघोरा थाना पहुँचकर कार्यवाही हेतु उक्त संबंध में लिखित शिकायत दर्ज कराया गया। लेकिन पुलिस द्वारा उक्त दिशा में कोई कार्यवाही नहीं किया जाने पर दिनांक 01 जुलाई 2020 को पीड़ित युवती सीधे पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुँचकर अपनी शिकायत पत्र सौंप उचित कार्यवाही की मांग की गयी के पश्चात् उक्त आरोपी युवक के विरुद्ध किसी तरह कटघोरा पुलिस द्वारा बीते 26 अगस्त को धारा 376, 506 के तहत अपराध दर्ज किया गया। किन्तु उक्त अपराध दर्ज होने के बाद उक्त आरोपी युवक हासिम खान फरार हो गया । जिस पर पुलिस द्वारा कोई कार्यवाही न करके अब तक फरार बताया जा रहा है। जबकि पीड़ित युवती का कहना है कि उक्त आरोपी आए दिन फोन पर जान से मारने की धमकी दे रहा है। उक्त धमकी से भयभीत हो कई बार उक्त पीड़ित युवती कटघोरा थाना पहुँचकर पुलिस को अपनी आपबीती सुनाते हुए उक्त आरोपी युवक को जल्द गिरफ्तार करने की मांग की थी । लेकिन उक्त फरार आरोपी युवक की खोजबीन कर उसे गिरफ्तार करने की प्रक्रिया को लेकर पुलिस बड़ी सुस्त बनी बैठी हुई है । उक्त मामले में पुलिस के सुस्त कार्यवाही को लेकर भय भरे माहौल में जीवन व्यतीत रही पीड़ित युवती ने एक वीडियो क्लिक भी जारी करते हुए कहा है कि उक्त फरार आरोपी युवक हासिम खान द्वारा कभी भी उसके साथ किसी गंभीर घटना को अंजाम दे सकता है। यदि पुलिस द्वारा एक सप्ताह के भीतर उक्त आरोपी युवक हासिम खान की पतासाजी कर उसे गिरफ्तार नही करती है तो उक्त पीड़ित युवती आत्महत्या के लिए मजबूर रहेगी उक्त समस्त जवाबदेहि पुलिस प्रशासन की होगी । इस प्रकार पीड़ित युवती द्वारा पुलिस से उक्त दिशा मे कार्यवाही की मांग की गयी है |

Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment