CGL KOREA :: विवाहित महिला को शादी का झांसा दे लगातार किया महीनो तक बलात्कार...आरोपी हुआ गिरफ्तार
कोरिया जिला के थाना जनकपुर का एक मामला सामने आया है जहां उक्त पीड़ित महिला ने जनकपुर थाने में आकर शिकायत दर्ज कराई कि भगवानपुर के निवासी गुलशन सिंह बीते कई दिन से उसके बलात्कार करता रहा है उक्त शिकायत के आधार पर जनकपुर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेज दिया है । उक्त मामला इस प्रकार है की जयसिंहनगर जिला शहडोल मध्यप्रदेश की निवासी पीड़िता ने जनकपुर थाने में आकर शिकायत दर्ज कराते हुए बताया की पीड़िता का विवाह वर्ष 2017 में ग्राम बनसुकली में हुई थी तथा उक्त पीडिता की 2 वर्ष की एक पुत्री भी है। पीड़िता जो मार्च माह में अपने मायके ( भगवानपुर ) आई हुई थी उसी दौरान गांव भगवानपुर निवासी गुलशन सिंह पिता ललन सिंह के साथ उसकी मुलाकात हुई एवं गुलशन सिंह ने उक्त पीडिता से बोला कि मैं तुमसे शादी करूंगा और शादी की बात कहकर उक्त पीड़िता के साथ दिनांक 22 अगस्त2020 से अवैध शारीरिक संबंध बनाते आ रहा था। जिस दरमियान उक्त पीडिता ने जब गुलशन सिंह को शादी करने को कहा तो वह साफ़ मुकर गया और शादी करने से बिलकुल मना कर दिया। जिसके बाद उक्त पीडिता ने जनकपुर थाना पहुँच कर शिकायत दर्ज कराई जिस शिकायत के आधार पर पुलिस ने अपराध पंजीबद्ध कर उक्त मामले को विवेचना में लेकर उक्त आरोपी गुलशन सिंह उर्फ छोटू पिता ललन सिंह जाति गोंड उम्र करीब-23 वर्ष निवासी भगवानपुर थाना जनकपुर को दिनांक 19 सितंबर2020 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है । उक्त संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी अजय बघेल, रविन्द्र कुर्रे, महेश साहू, अरविंद मिश्रा, अजीत राजवाड़े,हीरतराम, विनोद टोप्पो की सराहनीय भूमिका रही।
- यीशै दास की रिपोर्ट – छत्तीसगढ़ लायंस न्यूज़
0 comments:
Post a Comment