CGL BREAKING :: ढोंगी बाबा बन ढकोसला दिखा जान-जाने का भय बता कर ठगी करने वाले चकमे बाज आरोपी हुए गिरफ्तार….
आज फिर बगीचा पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है जहाँ लोगों को ढोंग
दिखा बाबा बन ठगी करने वाले आरोपी जो नवपदस्थ युवा थानेदार भास्कर शर्मा के हत्थे
चढ़ा । उक्त ढोंगी ढकोसलेबाज़ बाबा कैसे लोगो को अपनी माया-जाल में
फंसा ठगी करता था मामला इस प्रकार से है की पीड़ित संतोष
यादव ग्राम उदारी ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि उसके पुत्र के गड्डे में गिर जाने से
डूबकर उसकी मौत हो गई थी, जिसके कुछ दिन बाद
सुरेन्द्र गिरी एवं संतोष
गोस्वामी निवासी पत्ताकेला बगीचा निवासी, पीड़ित के घर पहुच कर बोले कि तुम्हारा पुत्र
मरा है कुछ दिन में तुम लोग भी मरोगे और तुम्हारा परिवार भी मरेगा जिससे छुटकारा
पाने के लिए तुमको गुनी मती करना पड़ेगा जिसके लिए एक बकरे की बली देना होगा और 60 हजार रूपए
भी पूजा पाठ के लिए लगेगा इस प्रकार की बातो से पीड़ित काफी डर गया और खुड़िया रानी
के पास पीड़ित ने एक बकरा, 2 लोटा, और 60 हजार रूपए का इन्तेजाम कर संतोष गोस्वामी एवं सुरेन्द्र गिरी के पास पहुंचा जहां उक्त दोनों आरोपी के
द्वारा लेट हो जाने का बहाना बनाते हुए पूजा और बली दूसरे दिन करना होगा तुम 2 दिन बाद फिर
से 40 हजार की
मांग करने पर पीड़ित और उसके परिजनों को ठगी का अनुमान हो गया तब पीड़ित ने उक्त
आरोपियों से अपना पैसा और बली के बकरे को वापस करने कहने पर उक्त दोनों आरोपियो की
फोल खुलने से वे भागने-छुपने लगे जिस पर पीड़ित ने बगीचा थाना में रिपोर्ट दर्ज
कराया उक्त रिपोर्ट पर आरोपियों के विरुद्ध अपराध क्र0 121/20 धारा 420 कायम कर प्रकरण को विवेचना में लिया गया। पीड़ित के रिपोर्ट के
अनुसार बाबा बनकर जान जाने का भय दिखा ठगी करने वाले उक्त सुरेन्द्र गिरी एवं
संतोष गोस्वामी निवासी पत्ताकेला थाना बगीचा को बगीचा पुलिस ने तत्काल कार्यवाही के
तहत रौनी रोड से भाग रहे उक्त दोनों आरोपियों को पकड़ कर थाने में सख्ती से पूछताछ
करने पर आरोपियों से 2 किलो और डेढ़ किलो का 02 कांस का लोटा बरामद किया गया, एवं ठगी किए रुपए में से केवल 20 हजार रुपए
ही बरामद किये गए एवं बकरे को मार कर खा लेना बताया उक्त प्रकरण में संलिप्त एक
डोला नमक आरोपी फरार है जिसके पास बाकि रकम होना बताया। उक्त आरोपियों के विरूद्ध
पर्याप्त अपराध पाए जाने से धारा 420, 508, 34 भादवि के अन्तर्गत उक्त दोनों को गिरफ्तार कर रिमांड में
लेकर न्यायालय पेश किया गया है । सम्पूर्ण कार्यवाही में थानाप्रभारी भास्कर शर्मा, एएसआई अलांगो दास सहित निम्न स्टाफ हेमंत यादव, गजानन
गुप्ता, राजकुमार
मनहर, प्रवीण खलखो
की सराहनीय भूमिका रही।
- प्रिंस शर्मा - छत्तीसगढ़ लायंस न्यूज़
0 comments:
Post a Comment