CGL BREAKING :: पुलिस ने ताबड़तोड़ कार्यवाही कर 9 शातिर बाइक चोरों से 3 लाख 50 हजार रूपये के 7 नग बाइक बरामद...
सूरजपुर पुलिस
अधीक्षक राजेश कुकरेजा को मुखबिर ने दिनांक 09 सितम्बर 2020 शाम को सूचना दिया कि बरगीडीह का एक शातिर चोर जावेद
जो चोरी की बाइक लेकर बेचने के फिराक में सिलफिली बस स्टैण्ड के पास आया है उक्त
सुचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक ने थाना प्रभारी जयनगर को बड़ी सतर्कता से पुलिस टीम सहित
उक्त शातिर चोर जावेद को घेराबंदी कर पकड़ने हेतु निर्देशित किया । उक्त निर्देश
अनुसार थाना प्रभारी जयनगर सुनीता भारद्वाज के नेतृत्व में पुलिस टीम सिलफिली बस
स्टैण्ड पहुंची तभी वहां पर बिना नंबर के बाइक से एक व्यक्ति अम्बिकापुर की ओर
भागने लगा जिसे पुलिस टीम ने पीछा करते हुए घेराबंदी कर अजबनगर के पास उक्त बिना
नंबर की हीरो सीडी डिलक्स लाल-काला रंग के साथ पकड़ा। और पूछताछ करने पर बाइक चालक
ने अपना नाम जावेद उर्फ तुरवा पिता स्व. इलियास उम्र करीब-23
वर्ष निवासी
बरगीडीह (खाराकोना), थाना लूँड्रा, जिला सरगुजा का रहने वाला बताया जिससे वाहन के
कागजात मांगे जाने पर उसने वाहन का कोई कागजात प्रस्तुत नहीं किया। तब सख्ती से पूछताछ
में उसने बताया कि हाल ही में संयुक्त कार्यालय सूरजपुर से इस बाइक को चोरी किया
था। के पश्चात् उक्त शातिर चोर जावेद को गिरफ्त में लेकर पुन: पूछताछ करने पर उसने
बताया कि पूर्व में वह विश्रामपुर में बाइक रिपेयरिंग का काम करता था वर्तमान में
अम्बिकापुर में मछली बेचने का काम करता है। लगभग एक वर्ष के भीतर सूरजपुर बाजार से
01 नग बाइक, अम्बिकापुर पुराना बस स्टैण्ड से 01
नग बाइक, नया बस स्टैण्ड अम्बिकापुर से 03
बाइक, कम्पनी बाजार अम्बिकापुर से 01
बाइक, विश्रामपुर मार्केट से 01
बाइक, जयनगर से 01 बाइक चोरी किया था। जिसे बड़वार
निवासी असगर अली को 03 नग बाइक
दिया था, असगर अली
ने 01 नग बाइक को
मजगवा निवासी तुलसी यादव, भवरखोह
निवासी अशोक यादव तथा राजू यादव को 1-1 नग बाइक बिक्री किया था। आरोपी जावेद ने चोरी
की बाइक को डाडकरवां निवासी रज्जी मोहम्मद व अंसार आलम को 1-1
नग बाइक
तथा बड़वार निवासी आस मोहम्मद को 01 बाइक बेचा
था। इसके अलावा 01 नग बाइक को
बड़वार के एक व्यक्ति के माध्यम से आरोपी आनंद सिंह के पास बेचा था जिसे आनंद के
द्वारा उस व्यक्ति को वापस कर दिया गया है जिसे बरामद किया जाना शेष है।जयनगर
पुलिस ने उक्त आरोपियों के निशानदेही पर चोरी के 7 बाइक जिसकी कीमत करीब 3 लाख 50 हजार रूपये आंकी गयी है को बरामद कर -
1. मुख्य
आरोपी जावेद उर्फ तुरवा पिता स्व. इलियास उम्र करीब 23
वर्ष
निवासी बरगीडीह, खाराकोना, थाना लुण्ड्रा, जिला सरगुजा
2. आरोपी
अंसार आलम पिता नशीरूद्दीन अंसारी उम्र करीब 25
वर्ष
निवासी डांडकरवां, थाना
चंदौरा
3. आस मोहम्मद
पिता फैज मोहम्मद उम्र करीब 30 वर्ष
निवासी बड़वार, थाना
रमकोला
4. रज्जी
मोहम्मद पिता मोहम्मद युसुफ उम्र करीब 20 वर्ष निवासी डांडकरवा, थाना चंदौरा
5. तुलसी यादव
पिता जगदीश यादव उम्र करीब 24 वर्ष निवासी मजगवां, थाना प्रतापपुर
6. अशोक यादव पिता भगवान यादव उम्र करीब 20
वर्ष
निवासी भवरखोंह, चैकी
कुदरगढ़, थाना ओड़गी
7. राजू यादव
पिता धरमपाल यादव उम्र करीब 20 वर्ष निवासी भवरखोंह, चैकी कुदरगढ़, थाना ओड़गी
8. असगर अली
पिता अब्दुल मजीद, उम्र करीब 22
वर्ष
निवासी बड़वार, थाना
रमकोला
9. आनंद उर्फ
सोनू पिता बिरझू सिंह उम्र करीब 23 वर्ष निवासी बड़वार, थाना रमकोला के विरुद्ध अपराध क्र० क्र 05/2020
धारा 41(1-4)
जा.फौ./379,
411 भादवि के
तहत् कार्यवाही कर गिरफ्तार कर लिया है ।जिस संबंध
में सूरजपुर पुलिस अधीक्षक कुकरेजा ने बताया कि आरोपी जावेद उर्फ तुरवा से पूछताछ
पर अहम जानकारी मिली है जिसके आधार पर आगे कार्यवाही के लिए पुलिस टीम लगा दी गयी है
। उक्त
सम्पूर्ण कार्यवाही में जयनगर थाना प्रभारी सुनीता भारद्वाज, एसआई दिनेश राजवाड़े, एएसआई देवनाथ चैधरी, विराट विशी, राजाराम राठिया, प्रधान आरक्षक ऐसन पाल, आरक्षक राजकुमार पासवान, बंधुराम सारथी, मदन पैंकरा, ललन सिंह, दीपक दुबे, शिव राजवाड़े, कामेश्वर नेताम, दिलेश्वर सिंह, भुनेश्वर प्रसाद की सराहनीय भूमिका रही ।
- प्रिंस शर्मा - छत्तीसगढ़ लायंस न्यूज़
0 comments:
Post a Comment