छत्तीसगढ़ में कार्यरत 13000 राष्ट्रीय स्वास्थ्य
मिशन एन.एच.एम एवं एड्स नियंत्रण
कार्यक्रम के उक्त कर्मचारियों ने प्रदेश की ढाई करोड़ जनता के नाम पर एक माफीनामा
पत्र जारी कर उन्हें मार्मिक संदेश देते हुए 19 सितंबर 2020 से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने के कारण जनता को होने
वाली कठिनाइयों के लिए क्षमा मांगा है| जिस संबंध में पूरी जानकारी देते हुए एन.एच.एम
के प्रदेश अध्यक्ष हेमंत ने बताया कि सरकार ने वर्ष 2018 में चुनाव के पहले अपने
घोषणापत्र में संविदा कर्मियों को नियमितीकरण करने की बात कही थी, स्वयं प्रदेश के
मुखिया माननीय भूपेश बघेल ने अपनी सहमति जताते हुए कई बार कर्मचारियों को विश्वास दिलाते
हुए कहा था| वहीं स्वास्थ्य मंत्री माननीय टी.एस सिंहदेव ने भी उक्त कर्मचारियों के
हड़ताल में उपस्थित हो सरकार बनने के 10 दिवस के अंदर नियमितीकरण की बात उन्होंने भी कही थी
और भूपेश सरकार बनने के बाद उक्त 13000 राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन एन.एच.एम एवं एड्स नियंत्रण
कार्यक्रम के कर्मचारियों को केवल दिखावा मात्र के लिए उन्हें कागजों में सम्मानित
करते हुए सरकार अपने वादे को भूल गई| नियमितीकरण न करके उक्त 13000 कर्मचारियों के साथ छलावा
कर उनकी भावनाओं के साथ सरकार खिलवाड़ करते हुए नियमितीकरण की दिशा में कोई पहल न कर
चुप्पी साधे खामोश गूंगी,बहरी,अंधी, बन कोमा में पड़ी जैसी भूपेश सरकार दिखाई दे रही
है| हम आपको बता दें इस कोरोना महामारी में अपनी जान की परवाह किए बिना जोखिम भरे खतरो
के बीच पूरी ईमानदारी से बराबर अपनी सेवा देते आ रहे एन.एच.एम कर्मचारी इसके बावजूद
उन्हें नियमितीकरण नहीं किए जाने से एन.एच.एम कर्मचारी निराशाजनक स्थिति में मानसिक,आर्थिक
दौर से तनाव में गुजर रहे हैं केवल 50% वेतन ही उन्हें दिया जाता है| इसके अलावा किसी भी प्रकार
का रिक्स, मेडिकल, आवास,एलाउंस तक नहीं दिया जाता है फिर भी सरकार की उम्मीदों पर आश
टिकाये अपनी सेवा देते आ रहे हैं| जिसका जीता जागता नतीजा छत्तीसगढ़ में जो स्वास्थ्य
सुविधाओं में आमूलचूल परिवर्तन और अस्पतालों की रूपरेखा में जो आज बदलाव दिखाई दे रहे
हैं वह राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन एन.एच.एम कर्मचारियों के आने के पश्चात ही हुआ है|
जो किसी के परिचय का मोहताज नहीं है एन.एच.एम कर्मचारियों ने सरकार से अपेक्षा कर 18 सितंबर 2020 तक अपनी
मांगों को पूरा कराने सरकार से मांग किया है, यदि सरकार द्वारा उक्त 13000 एन.एच.एम कर्मचारियों
की नियमितीकरण करने की घोषणा 18 सितंबर 2020 तक नहीं करती है तो सरकार की नीतियों से तंग आ एन.एच.एम कर्मचारियों ने ढाई करोड़
जनता से माफी मांगते हुए 19 सितंबर 2020 से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने कमरकस कर बात कही है |
- सिरिल दास – छत्तीसगढ़ लायंस न्यूज़
0 comments:
Post a Comment