CGL :: डीजीपी डी.एम अवस्थी के सख्त निर्देश पर पुलिस विभाग के 3 अधिकारी सस्पेंड एवं कारण बताओ नोटिस जारी किया...विभाग में मची खलबली
रायपुर: डीजीपी डीएम अवस्थी के सख्त निर्देश पर स्थानान्तरण के बाद कार्यमुक्त होने पर
भी ज्वाईन ना करने वाले 12 पुलिस अधिकारियों,
कर्मचारियों पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की गई है।
जिसमें एक डीएसपी को कारण बताओ नोटिस और तीन अधिकारियों को सस्पेंड भी कर दिया गया
है। जिन पुलिस अधिकारियों पर निलम्बन की कार्यवाही की गई है उनमें दो एसएसआई और एक
हेड कॉन्स्टेबल भी शामिल हैं। उक्त कार्यवाही के बाद सभी को चार्जशीट भी सौंपी जा
रही है। इसके साथ ही एक एसआई, एक स्टेनोग्राफर,
3 हेड कॉन्स्टेबल और 3 कॉन्स्टेबल को ज्वाईन न करने पर कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। डीजीपी के सख्त निर्देश के बाद स्थानांतरित हुए लगभग 60 पुलिस अधिकारी/कर्मचारियों को सम्बन्धित
पुलिस अधीक्षकों/इकाई प्रमुखों द्वारा कार्यमुक्त कर दिया गया है। हम आपको बता दे
कि डीजीपी द्वारा दो दिवस पूर्व ही समस्त एसपी और इकाई प्रमुखों को निर्देश दिये गए
थे कि ज्वाइनिंग टाइम बीत जाने के बाद भी जिन पुलिस अधिकारियों ने अब तक ज्वाईन
नहीं किया है, उनके विरुद्ध तत्काल निलम्बन की कार्यवाही कर
चार्जशीट सौंपी जाए। डीजीपी अवस्थी ने यह भी निर्देश दिये हैं कि कार्यमुक्त हुए
अधिकारियों ने तय समय पर ज्वाईन नहीं किया तो फिर से समीक्षा कर अनुशासनात्मक कार्यवाही
की जाएगी।
0 comments:
Post a Comment