Your Ad Here!

MANENDRAGARH :: रेलवे परिक्षेत्र से लगे वार्ड नं.03 में मोटर बेंडिंग व्यवसाय कर रेलवे द्वारा लाखो की लागत से बनाई नाली के ऊपर ट्रक चला नाली को छति पहुचने पर पार्षद ने की शिकायत



मनेन्द्रगढ़||वार्ड नंबर 03 रेलवे कॉलोनी शिवाजी वार्ड के निर्दलीय जीत कर आए पार्षद सपन महतो ने सहायक मंडल अभियंता दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे मनेन्द्रगढ़ नवल सिंह के समक्ष पत्र प्रेषित कर रेलवे द्वारा लाखों रुपए खर्च कर बनाई गई नाली को छतिग्रस्त करने के संबंध में जानकारी देकर बताया कि उक्त वार्ड नंबर 03 जो रेलवे परिक्षेत्र से लगा हुआ है जहां पर कुछ लोगों के द्वारा कॉलरी की बड़ी मशीनों के बड़े-बड़े मोटर बेंडिंग के कार्य किए जाते हैं उक्त वजह से कॉलरी की बड़ी-बड़ी गाड़ियां ट्रक आदि रेलवे की नाली के ऊपर से अक्सर आती-जाती है जिस कारण से नाली के ऊपर ढलाई की गई स्लैब बहुत ही कमजोर टूटने की कगार पर हो गई है जिसमें कई दरारें पड़ चुकी है उक्त नाली की सुरक्षा हेतु पार्षद को बार-बार गिट्टी का डस्ट,मुरूम डलवाना पड़ता है उक्त वजह से तंग आकर पार्षद सपन महतो ने रेलवे परिक्षेत्र वार्ड नंबर 3 मार्ग में बनी नाली के ऊपर से कॉलरी की बड़ी-बड़ी ट्रकों के आने-जाने पर रोक लगाए जाने उक्त नाली के समीप लोहे के खंभे लगवाए जाने कार्यवाही की मांग की है जिस संबंध में सहायक मंडल अभियंता दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे मनेन्द्रगढ़ नवल सिंह ने जानकारी देकर बताया कि उक्त शिकायत की जांच कार्यवाही कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने सीनियर सेक्शन इंजीनियर(कार्य) दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे मनेन्द्रगढ़ में पदस्थ मनोज कुमार गुप्ता को आदेश दिया गया है इसके बावजूद अपने को तेजतर्रार बताने वाले मनोज कुमार गुप्ता के द्वारा प्रकरण पर कोई कार्यवाही नहीं किए जाने से लगता है शायद किसी राजनीतिक दबाव में आकर वे चुप्पी साधे कुम्भकर्णी नींद में सोते हुए किसी बड़ी घटना का इंतजार कर रहे हैं|


  • यीशै दास जिला ब्यूरो चीफ कोरिया - छत्तीसगढ़ लायंस न्यूज़ 



Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment