कोरिया जिला के अंतर्गत चिरमिरी - कुरासिया
भूमिगत खदान में दिनांक 23/06/2020 दिन मंगलवार
को आधी रात में एक बड़ी दुर्घटना हो गई। जिसमे एक मजदूर की जान भी चली गई । देर रात तीसरी पाली में काम कर रहे ड्रिलर ऑपरेटर ब्लास्ट करने बारूद
लगा रहा था। की उसी दौरान
पहले से लगे बारूद के विस्फोट हो
जाने से उसके चीथड़े उड़ गए। बताया
जा रहा है कि दूसरी
पाली में काम कर रहे जिम्मेदार अधिकारियों ने पहले से लगाये गए बारूद की जानकारी
किसी को नहीं दी थी और वे हाजिरी लगाकर रफू
चक्कर हो गए थे। जब सुबह
एसईसीएल के उच्च अधिकारी
पहुंचे और मौके का जायजा लिया तब पता चला की चिरमिरी
के गोदरीपारा आजादनगर 750 ब्लॉक
निवासी धनेश्वर दास पिता पुनीत राम एसईसीएल के कुरासिया भूमिगत खदान में ड्रिलर ऑपरेटर के पद पर ग्रेड-5 में कार्यरत था। वह
मंगलवार की रात 2 बजे तीसरी पाली में काम करने पहुंचा और वह कोयले के खान में ड्रिल कर
ब्लास्ट करने बारूद लगाने की कोशिश कर रहा था। की उसी दौरान रात करीब 2.30 बजे पहले से वहां पर लगे
बारूद में अचानक विस्फोट हो
गया वही तेज
धमाके के साथ हुए विस्फोट में
धनेश्वर भी उड़ गया। जिससे
उसके शरीर के चीथड़े उड़ गए उक्त घटना
की सूचना मिलते ही उच्च अधिकारी घटना स्थल पर पहुंचे और रात में ही उक्त धनेश्वर दास का शव इकट्ठा कर
अस्पताल भिजवाया गया वही
सुबह खदान में मा० विधायक डॉ. विनय जायसवाल समेत
एसईसीएल के उच्च अधिकारियों
ने मौके का जायजा लिया। मिली जानकारी के अनुसार धनेश्वर
दास की दर्दनाक मौत के पीछे दूसरी पाली
में काम कर रहे ओवरमेन, माइनिंग
सरदार और शॉटफायर
की घोर लापरवाही
बताई जा रही है। सूत्रों के अनुसार ये तीनों हाजिरी लगाकर अपने घर चले गए थे। और उन्होंने पहले से वहां पर बारूद लगे होने की जानकारी नहीं दी
थी। इस कारण तीसरी
पाली में काम कर रहे मजदूरो को उसकी जानकारी नहीं हुई और उसी वजह से यह बड़ा हादसा
हो गया।
SECL चिरीमिरी कुरासिया भूमिगत खदान के जिम्मेदार अधिकारियो की लापरवाही से गयी, एक मजदुर की नाहक जान उड़े शारीर के चीथड़े |
June 24, 2020
Breaking News
,
chhattisgarh korea
,
chhattisgarh lions
,
chhattisgarh lions news
,
coal
,
Heath
,
korea
,
leader
,
letest news
,
SECL
,
Viral
Edit
0 comments:
Post a Comment