Your Ad Here!

POLICE REPORT:-मनेन्द्रगढ़ पुलिस ने बड़ी गर्मजोशी दिखाते हुए एक ही दिन में जो जगहों पर अवैध शराब कारोबारियों को धर दबोचा |



कोरिया जिला के अंतर्गत मनेन्द्रगढ़ पुलिस ने अवैध शराब कारोबारियों को धर दबोचा दिनांक 24/06/2020 को थाना प्रभारी श्री सचिन सिंह जी के मार्ग दर्शन पर उप निरिक्षक श्री जनक राम कुर्रे आरक्षक 271 ,331,सैनिक 60 को लेकर शहर निरीक्षण के दौरान मुखबिर से सुचना मिली की लालपुर निवासी संतोष बसोर द्वारा अवैध अग्रेजी शराब बिक्री करने की सुचना पर हमराह स्टाप और गवाह  सूरज बंसल एवं अनिल बंसल को साथ लेकर नियोगी नर्सिंग होम पुलिया के पास आरोपी संतोष बसोर बिना नंबर की मोटरसायकल पैशन प्रो में मिला जिससे पूछताझ करने पर अंग्रेजी एवं देशी शराब रखना बताते आरोपी के मोटर सायकल में टंगे झोले को चेक करने पर उसमे 6 बोतल बैलेंडर प्राइड जिसकी कीमत 7500/- और 2 बोतल देशी मसाला शराब जिसकी कीमत 640/- कुल कीमत 8140/- का परिवहन करते पाए जाने से जप्त कर आरोपी के विरुद्ध अपराध क्र० 211/20 धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत उसे गिरफ्तार कर माननीय अदालत में पेश करने के पश्चात् आरोपी को जेल दाखिल कर दिया गया उक्त कार्यवाही में उप निरीक्षक श्री जे०आर० कुर्रे, आरक्षक (271) इस्तियाक खान, (331) श्री प्रमोद यादव, सैनिक (60) श्री विनीत सोनी जी, का महत्वपूर्ण सहयोग रहा |


वही उक्त दिनांक 24/06/2020 को पुन: मनेन्द्रगढ़ पुलिस ने गर्मजोशी दिखाते हुए थाना प्रभारी श्री सचिन सिंह जी के निर्देश पर सहा० उप निरिक्षक श्री आर०एन० गुप्ता, आरक्षक 331 सैनिक 60 को लेकर शहर निरीक्षण के दौरान मुखबिर से सुचना मिली की मो० शाकिर आ० मो० नशीर निवासी शासकीय विवेकानंद कॉलेज झगराखाण्ड रोड मनेन्द्रगढ़ को अवैध अंग्रेजी शराब बिक्री करने परिवहन की सुचना पर हमराह स्टाप एवं गवाह सूरज बंसल एवं अनिल बंसल को साथ लेकर रेलवे क्रासिंग के पास आरोपी मो० शाकिर मोटर सायकल  सी०टी० 100 में मिला जिससे पूछताझ करने पर उसने अंगेजी एवं देशी शराब रखना बताते आरोपी की मोटर सायकल क्र० MP65-MC-4314 में टंगे थैले को चेक करने पर उसमे 3 बोतल इम्पीरियल ब्लू एवं 12 पाव देशी प्लेन शराब जप्त किया जिसकी कुल कीमत 3120/- है परिवहन करते पाए जाने से आरोपी के विरुद्ध अपराध क्र० 212/20 धारा 34(1) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया उक्त कार्यवाही में सहा० श्री आर०एन० गुप्ता एवं आरक्षक (271) इस्तियाक खान, (331) श्री प्रमोद यादव,(640) श्री रंजीत तिर्की, सैनिक (60) श्री विनीत सोनी जी का महत्वपूर्ण सहयोग रहा |

     

Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment