जनकपुर/ कोरिया - सरगुजा विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष
एवं भरतपुर सोनहत विधायक
गुलाब कमरो जी ने शासन की विभिन्न योजनाओं का क्षेत्रवासियो को लाभ दिलाने हेतु
सतत प्रयत्नशील रहते है कई निर्माणकार्य कर
रोजगमूलक कार्यो का भूमिपूजन लोकार्पण
करके जनता को सौगात देते आये है और इस जोखिम भरे कोरोनाकाल में एवं लॉक डाउन के
कारण लोगो को कोई दिक्कत न हो इसके लिए स्वम् मा. विधायक जी मैदान में उतरकर कार्य
कर रहे है जो किसी के परिचय का मोहताज नहीं है जिसे देखकर सहज ही यह अंदाजा लगाया
जा सकता है कि मा. विधायक जी जनहित के
प्रेरित जननेता है इसी तरह बीते 1 जून 2020 को मा. गुलाब कमरो जी ने दरियादिली
दिखाते हुए कैंसर पीड़ित एक अतिगरीब महिला
के निःशुल्क ईलाज हेतु राजधानी के भीमराव अंबेडकर अस्पताल के अधीक्षक को पत्र लिखा
है गौरतलब है कि जनकपुर निवासी बुट्टन बाई पति बृजलाल यादव जो अत्यंत गरीब परिवार
से है और वह कैंसर की गंभीर बीमारी है ग्रषित है जिसका पत्र में मा. गुलाब कमरों
जी ने उल्लेख किया है कि इनकी आर्थिक स्थिति बहुत खराब है स्वयं के व्यय पर ईलाज करा
पाने में असमर्थ है जिस कारण इन्हें निःशुल्क ईलाज उपलब्ध कराया जाए!
छत्तीसगढ़ लायंस की रिपोर्ट--- मनेन्द्रगढ़
0 comments:
Post a Comment