Your Ad Here!

चनवारीडाड वार्ड क्र. 03 ग्रामवासी तरस रहे सड़क को जनप्रतिनिधि नहीं दे रहे ध्यान आखिर का जिम्मेदार कौन।

चनवारीडाड वार्ड क्र. 03 ग्रामवासी तरस रहे सड़क को जनप्रतिनिधि नहीं दे रहे ध्यान आखिर का जिम्मेदार कौन।

हम आपको बता दें कि सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मनेंद्रगढ़ से लगे हुए ग्राम पंचायत चनवारीडाड के ग्राम वासियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है क्योंकि इसलिए ऐसा कहना पड़ रहा है कि वार्ड क्रमांक 3 के ग्राम वासियों ने अपना नाम ना बताने की शर्त पर न्यूज़ को जानकारी देकर बताया कि आज तक हमारे वार्ड में सड़क नहीं है जिससे कि रात के अंधेरे में व बरसात के समय तथा उबड़ खाबड़ गड्ढे सड़क से ही उक्त ग्राम वासियों को आना जाना पड़ता है  उक्त वजह से आने-जाने में काफी परेशानियों का सामना भी करना पड़ता है न्यूज़ के माध्यम से ग्राम वासियों ने उक्त जनप्रतिनिधियों से सड़क निर्माण कराए जाने की अपील की है ताकि उनकी परेशानियों से उन्हें निजात मिल सके अब देखना यह होगा कि कब तक जनप्रतिनिधियों की आंख खुलती है और इस और वे ध्यान देते हैं और सड़क बनवाया जाता है


Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment