स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी विद्यालय चिरमिरी के वर्चुअल आयोजित...
छ.ग.शासन स्कूल शिक्षा विभाग
द्वारा आयोजित स्वामी आत्मानंद शासकीय विद्यालयों के वर्चुअल सांस्कृतिक कार्यक्रम
स्पर्धा के जिला स्तरीय आयोजन मे स्वामी आत्मानंद शासकीय विधालय चिरमिरी के
प्रतिभागियों के 12 कार्यक्रम
मे से ग्यारह कार्यक्रम चयनित हुए है जिसमें नृत्य ,वादन, एकल गायन
एवं नाट्य कला मे प्रतिभागी प्रथम स्थान प्राप्त कर सफल हुए है जिला स्तरीय
सांस्कृतिक प्रतियोगिता में चयनित चिरमिरी विद्यालय के छात्र-छात्राओं में नृत्य
में प्राथमिक स्तर से कुमारी भाग्यश्री कक्षा चौथी पूर्व माध्यमिक स्तर से कुमारी
सरगम हाई स्कूल स्तर से ऋतु सिंह कक्षा 11वीं का
चयन हुआ। वहीं एकल गायन में प्राथमिक स्तर से कुमारी उन्नति दुबे कक्षा पहली पूर्व
माध्यमिक स्तर से मो. दानिश कक्षा आठवीं हाई स्कूल स्तर से कुणाल गौर कक्षा दसवीं
का चयन हुआ वादन में प्राथमिक स्तर से रजत शर्मा कक्षा चौथी पूर्व माध्यमिक स्तर
से प्रेया दहिया कक्षा सातवीं हाई स्कूल स्तर से यस साहू कक्षा 11वीं का चयन हुआ। तथा नाट्य कला मे पूर्व माध्यमिक खंड के
प्राची एवं साथी हाई स्कूल स्तर से सौरभ ठाकुर एवं साथी का चयन संभाग स्तर के लिये
हुआ है । विदित हो कि उपरोक्त सभी छात्र छात्रा अंबिकापुर में होने वाले संभाग
स्तरीय वर्चुअल सांस्कृतिक स्पर्धा में अपने कला का प्रदर्शन करेंगे। अंबिकापुर
में होने वाले संभाग स्तरीय स्पर्धा मे सात जिलों के विद्यालय भाग लेंगे तथा कुशल
प्रदर्शन के आधार पर छात्र-छात्राओं का चयन राज्य स्तर हेतु होगा। उल्लेखनीय है कि
राज्य स्तर पर चयनित छात्र छात्राओं का प्रदर्शन स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त के पूर्व संध्या पर रायपुर मे आयोजित होगा । चयनित
प्रतिभागियों को जिला शिक्षा अधिकारी जिला क़ोरिया एवम संस्था के प्राचार्य ने बधाई
दिया तथा संभाग स्तर पर भी सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने की शुभकामना दिया ।
Top 10 online slots games (2021) - Casinoowed
ReplyDeleteBest games of slots that should suit your needs. A number of casinos are 카지노 offering new ways to play slots 우리카지노 on their platforms. To