सविप्रा विधायक गुलाब कमरो ने ग्राम पंचायत चुटकी में जाति प्रमाण पत्र शिविर का किया शुभारंभ साथ ही किया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र केल्हारी का किया निरीक्षण...
छत्तीसगढ़
शासन व सविप्रा उपाध्यक्ष विधायक गुलाब कमरो की मंशानुरूप शुक्रवार को भरतपुर
विकासखण्ड में निवासरत बैगा एवं पंडो जाति के अनुसूचित जनजाति वर्ग के हितग्रहियों
एवं स्कूली छात्रों को प्राथमिकता के आधार पर जाति प्रमाण पत्र बनाने शिविर लगाया
गया! विधायक ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार की योजनांतर्गत बैगा व चेरवा परिवार के
हितग्रहियों को जाति प्रमाण पत्र के लाभ के साथ समस्त योजनाओं का लाभ प्राप्त
होगा! उन्होंने कहा कि इस शिविर में ग्राम बरेल, धोबाताल, चुटकी, भवरखोह, मनोरा, मंटोलिया, सुतरी, उमरवाह, डडवाझर, बोटारक्सा निवासी ग्रामीणों
का जाति प्रमाण सरल प्रक्रिया से बनाकर प्रदान किया जायेगा! छत्तीसगढ़ शासन व
सविप्रा उपाध्यक्ष विधायक गुलाब कमरो की मंशानुरूप शुक्रवार को भरतपुर विकासखण्ड
में निवासरत बैगा एवं पंडो जाति के अनुसूचित जनजाति वर्ग के हितग्रहियों एवं
स्कूली छात्रों को प्राथमिकता के आधार पर जाति प्रमाण पत्र बनाने शिविर लगाया गया!
विधायक ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार की योजनांतर्गत बैगा व चेरवा परिवार के
हितग्रहियों को जाति प्रमाण पत्र के लाभ के साथ समस्त योजनाओं का लाभ प्राप्त
होगा! उन्होंने कहा कि इस शिविर में ग्राम बरेल, धोबाताल, चुटकी, भवरखोह, मनोरा, मंटोलिया, सुतरी, उमरवाह, डडवाझर, बोटारक्सा निवासी ग्रामीणों
का जाति प्रमाण सरल प्रक्रिया से बनाकर प्रदान किया जायेगा
0 comments:
Post a Comment