मौहारपारा वार्ड क्रमांक 4 स्थित पुलिया निर्माण कार्य सुस्त विगत 5 वर्षों से कार्य पड़ा अधूरा.. नगर पालिका परिषद मनेंद्रगढ़ के द्वारा 26 .52 लाख रुपए की हुई थी स्वीकृति
हम आपको बता दें कि जिला खनिज न्यास के द्वारा 26 .52की स्वीकृति से उक्त पुलिया निर्माण का कार्य कराया जाना था
जिसमें लापरवाही की वजह से विगत 5 वर्षों से पड़ी
हुई है उक्त विषय में भाजपा पार्षद जफरून निशा एवं पार्षद प्रतिनिधि जमील शाह ने
नगरपालिका अध्यक्ष प्रभा पटेल को ज्ञापन सौंप उक्त निर्माण कार्य को जल्द ही पूरा
करवाने की मांग की है तथा उन्होंने न्यूज़ को जानकारी देकर बताया कि वार्ड क्रमांक
4 पर स्थित पुलिया निर्माण
की स्वीकृति भी मंजूर हो चुकी है जिसकी स्वीकृति होने के बावजूद भी उक्त निर्माण
कार्य अधूरा पड़ा हुआ है उक्त विषय में पार्षद प्रतिनिधि का कहना है कि पार्षदों
द्वारा प्रयास किया जा रहा है अध्यक्ष श्रीमती प्रभा पटेल बोली है मैं रुके हुए
कार्य को जल्द ही पूरा करवा देती हूं इंजीनियर को बोला गया है कि जो कार्य नहीं कर
रहे उनका टेंडर निरस्त कर पुनः टेंडर जारी कर कार्य कराया जाए साथ ही साथ पार्षद
प्रतिनिधि का कहना है कि ठेकेदार टेंडर लेकर साल भर लगा देते हैं उक्त वजह से आम
लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है ऐसे ठेकेदार जो काम लेकर नहीं
करते ऐसे ठेकेदारों पर कार्यवाही करना चाहिए जो समय सीमा की अवधि कार्य नहीं करते
साथ ही साथ पार्षद प्रतिनिधि का यह भी कहना है कि रिटेनिंग वॉल पाइप लाइन का भी
टेंडर प्रक्रिया पूर्ण हो चुकी है काम नहीं हो रहा पानी की किल्लत से मोहल्ले
वासियों को परेशानियों का सामना भी करना पड़ रहा है पाइप लाइन विस्तार नहीं हुआ है
तथा आने जाने के लिए वार्ड वासियों को दिक्कत हो रही है जिसका टेडर वर्ष 2017-18
में हो चुका था जैसे पाइपलाइन की स्वीकृति 5
लाख 27 हजार शेर अली के घर से लेकर मंगल भवन तक रिटेनिंग वॉल की स्वीकृति वर्ष 2015-16
35 लाख 62 हजार रुपए की स्वीकृति हुई थी जिसका लाभ वार्ड
वासियों को मिलना था लेकिन अब तक नहीं मिल सका है
0 comments:
Post a Comment