Your Ad Here!

दूध के डिब्बा में अवैध रूप से शराब का परिवहन करते आरोपी चढ़ा झगड़ाखाड पुलिस के हत्थे 180 पाव अवैध शराब जप्त

दूध के डिब्बा में अवैध रूप से शराब का परिवहन करते आरोपी चढ़ा  झगड़ाखाड पुलिस के हत्थे 180 पाव  अवैध शराब जप्त...


कोरिया जिले के झगराखाण्ड थाना अंतर्गत अवैध शराब का परिवहन और बिक्री के मामले में पुलिस ने कार्यवाही करते हुए एक शराब तस्कर को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी से 180 पाव गोआ शराब जप्त की गई है जिसकी कीमत लगभग 20 हजार रुपये है। मामले की जानकारी देते हुए झगराखाण्ड थाना प्रभारी उप निरीक्षक प्रधुम्न तिवारी ने बताया कि पुलिस अधीक्षक कोरिया संतोष कुमार सिंह द्वारा अवैध मादक पदार्थो,जुआ,सट्टा पर प्रभावी कार्यवाही के लिये निर्देशित किया गया है जिसके परिपेक्ष्य में थाना झगराखाण्ड में सटोरियों, अवैध शराब विक्रेताओं के विरुद्ध लगातार कार्यवाही की जा रही है जिसके फलस्वरूप अवैध शराब के कारोबार में संलिप्त व्यक्तियों द्वारा मध्य प्रदेश से कोरिया जिले में अवैध रूप से शराब तस्करी करने का नया तरीका अपना लिया गया है वे लोग दूध रखने के बड़े-बड़े कंटेनर लेकर लोहे के एंगल पट्टियां अपने मोटरसाइकिल के पीछे में लगवा कर कोरिया जिले से लगे मध्यप्रदेश के अनूपपुर जिले के बिजुरी, कोतमा की शराब दुकानों से शराब लेकर दूध के कंटेनरों में भरकर कोरिया जिले में खपा रहे है। मामले की जानकारी मिलते ही वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया जिनके दिशा निर्देश और मार्गदर्शन में दिनांक 12 जुलाई 2021 को सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति मध्य प्रदेश बड़तराई अंग्रेजी शराब दुकान से हीरो होंडा मोटरसाइकिल क्रमांक सीजी 16-D- 8041 में नीले रंग के दो बड़े पीछे लगे कंटेनर में अग्रेजी शराब रख कर खोंगापानी झगराखांड़ होते हुए मनेद्रगढ़ की तरफ अवैध शराब खपाने के लिये आ रहा है। मुखबिर की सूचना पर झगराखाण्ड रेलवे फाटक के पास घेराबंदी करने पर बिजुरी मध्य प्रदेश की तरफ से मोटरसाइकिल क्रमांक सीजी 16 डी 8041का चालक मोटरसाइकिल के पीछे नीले रंग के दो दूध वाले बडे़ कंटेनर रखे हुए आया जिसे रोककर चेक किया गया। चेक करने पर दोनों कंटेनरों में कुल 180 पाव गोवा अंग्रेजी शराब जिसकी मात्रा 32 लीटर 400 मिलीग्राम है और कीमत 18.900 रुपये तथा अवैध शराब परिवहन में उपयोग की गई हीरोहोंडा मोटरसाइकिल क्रमांक-C.G.16-D-8041 को जप्त कर आरोपी अजय सेन पिता अम्बिका प्रसाद सेन उम्र-21वर्ष निवासी लेदरी बड़ी दफाई थाना झगराखांड़ को अप.क्र.169/2021धारा 34(2 )आबकारी एक्ट के अंतर्गत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में भेज दिया गया।सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी उप निरीक्षक प्रद्युम्न तिवारी,प्रधान आरक्षक किशन चौहान,आरक्षक नीरज पडियार, नवीन कुमार, मुरारी सिंह,राकेश मिश्रा, पुरुसोत्तम राय,सैनिक उमाशंकर मिश्रा ,रोहित सिंह की सराहनीय भूमिका रही।

Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment