Your Ad Here!

अवैध शराब बिक्री करने वालों पर थाना जनकपुर की कार्यवाही...08 लीटर अवैध महुआ शराब जप्त...

अवैध शराब बिक्री करने वालों पर थाना जनकपुर की कार्यवाही...08 लीटर अवैध महुआ शराब जप्त...

कोरिया पुलिस अधीक्षक श्री संतोष कुमार सिंह के द्वारा अवैध शराब जुआ सट्टा के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने हेतु दिशा निर्देश जारी किया गया है तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मधुलिका सिंह के द्वारा भी उक्त अवैध कारोबारियों पर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है उक्त निर्देश के परिपेक्ष्य में थाना जनकपुर पुलिस के द्वारा अवैध शराब कारोबारियों पर कार्यवाही करते हुए उनके कब्जे से अवैध शराब जप्त कर विविधत कार्यवाही किया गया है| सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दिनांक 08.07.2021 को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई की  ग्राम नोडिया एवं ग्राम भगवानपुर में काफी समय से अवैध शराब की बिक्री की जा रही जिस पर थाना प्रभारी जनकपुर के द्वारा ग्राम नोडिया एवं भगवानपुर में रेड /छापामार कार्यवाही किया जाकर आरोपी श्रीमती उषा जायसवाल से अवैध हाथ भट्टी महुआ शराब करीब 4 लीटर कीमती ₹600 एवं राम लखन केवट के पास से हाथ भट्टी महुआ शराब करीब 2 लीटर कीमती ₹240 को पुलिस द्वारा जप्त कर उक्त आरोपियों के विरुद्ध आब. एक्ट के तहत कार्यवाही कर  थाना जनकपुर में अ. क्र 80/21 धारा 34(1) (क)  तथा अ. क्र 81/21धारा 34(1) (क) अपराध पंजीबद्ध उक्त आरोपियों के विरुद्ध कार्यवाही किया गया है| उक्त संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी जवाहरलाल गायकवाड, सा.उ.नि चित्रबहोर यादव, सा.उ.नि एल.सी.कश्यप प्र.आर रविंद्र कुर्रे, आर. सुनील तिर्की आर. अजीत राजवाड़े, म. आर.दिनको तिर्की की सराहनीय भूमिका रही


Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment