Your Ad Here!

महाप्रबंधक, एस. ई. सी. एल. हसदेव क्षेत्र माननीय यू टी कंझारकर जी से नगर पंचायत खोंगापानी के नेताप्रतिपक्ष व पार्षद वार्ड क्र04 जगदीश मधुकर ने मुलाकात कर एकतानगर में सफाई कार्य ना होने की शिकायत एवं बी.टी. सड़क मरम्मत कार्य करवाने की माँग।

महाप्रबंधक, एस. ई. सी. एल. हसदेव क्षेत्र माननीय यू टी कंझारकर जी से नगर पंचायत खोंगापानी के नेताप्रतिपक्ष व पार्षद वार्ड क्र04 जगदीश मधुकर ने मुलाकात कर एकतानगर में सफाई कार्य ना होने की शिकायत एवं बी.टी. सड़क मरम्मत कार्य करवाने की माँग।



नगर पंचायत खोंगापानी के नेताप्रतिपक्ष व पार्षद वार्ड क्र 04 जगदीश मधुकर ने प्रेसवार्ता में कहा कि एकतानगर में फैली असीमित गन्दगी की सफाई कार्य एस. ई. सी. एल. से 2 वर्ष से रुका हुआ हैं किसी भी प्रकार का सफाई कार्य नही किया गया। सफाई कार्य का टेंडर प्रत्येक वर्ष एस. ई. सी. एल. के द्वारा होता है 2019-2020 से 2020- 2021 तक सफाई कार्य का टेंडर 2 वर्ष के लिए हुआ था, पाँच महीने बीत जाने के बाद नेताप्रतिपक्ष ने एस. ई. सी. एल. के अधिकारियों से बात किया की टेंडर हुए पाँच महीने हो गए पर किसी भी प्रकार का सफाई कार्य प्रारंभ नही हुआ अधिकारियों का कहना था कि टेंडर गलत हुआ है जिस वजह से उक्त टेंडर को निरस्त किया जा रहा है। फिर पाँच महीने बीतने के बाद नेताप्रतिपक्ष ने फिर से एस. ई. सी. एल. के अधिकारियों से बात की जवाब एक ही था कि टेंडर निरस्त किया जा रहा हैं। नेताप्रतिपक्ष ने लिखिति रूप से उपक्षेत्रीय प्रबंधक जी से सफाई कार्य प्रारंभ करने के लिए पत्र लिखा फिर भी कार्य प्रारंभ नही हुआ। एस. ई. सी. एल. के द्वारा सफाई कार्य प्रारंभ ना करना कही ना कही बड़े भ्रष्टाचार होने का रूप दर्शाता है।महाप्रबंधक जी से सफाई कार्य प्रारंभ करवाने की माँग किया एवं 2 वर्ष के लिए जो सफाई कार्य का टेंडर हुआ था उसके जाँच की माँग किया। महाप्रबंधक जी ने सफाई कार्य प्रारंभ करवाने को भरोसा दिलाया कहा सफाई कार्य जल्द प्रारम्भ किया जायेगा।

एकतानगर मुख्य मार्ग एवं समस्त कालोनियों में एस. ई. सी. एल. के द्वारा बी.टी. सड़क निर्माण कार्य 2016 में कराया गया था जो आज की स्तिथि में बहुत जर्जर हैं। बी.टी. सड़क मरम्मत कार्य के लिए नेताप्रतिपक्ष ने कई बार मौखिक रूप एवं लिखिति रूप से सड़क मरम्मत करवाने के लिए महाप्रबंधक जी एवं उपक्षेत्रीय प्रबंधक जी से माँग किया पर आज दिनांक तक नही बना एकतानगर निवासियों को बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है सड़क की जर्जर स्तिथि को देख कर आज फिर से स्मरण पत्र के रूप में नेताप्रतिपक्ष ने महाप्रबंधक से मुलाकात कर सड़क मरम्मत के लिए माँग किया। महाप्रबंधक ने उक्त विषय पर कहा कि हम भरपूर कोशिस करेंगे सड़क की मरम्मत जल्द करवाने की।

Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment