Your Ad Here!

संडे लॉकडाउन हुआ समाप्त... दुकान खोलने के समय भी हुए निर्धारित

संडे लॉकडाउन हुआ समाप्त... दुकान खोलने के समय भी हुए निर्धारित 

रायपुर में कोरोना में लगातार कमी की वजह से प्रशासन ने आने वाले रविवार से संडे लाॅकडाउन खत्म कर उस दिन भी सीमित समय के लिए दुकानें खोलने की तैयारी कर ली है। पता चला है कि संडे को शहर के बाजार दोपहर 2 बजे तक खुले रह सकते हैं। हालांकि प्रशासन दोपहर 12 बजे पर भी विचार कर रहा है। संडे लाॅकडाउन खत्म होने की वजह से 75 दिन बाद दुकानें खुलेंगी। ज्यादातर दुकानें शादी के सीजन की तैयारी वाली रहेंगी जैसे कपड़ा, सौंदर्य एसेसरीज, जूते-चप्पल तथा एसेसरीज आदि। माॅल भी इसी टाइम लिमिट में खोलने की तैयारी है। जबकि संडे को ब्यूटी पार्लर और सलून शाम 6 बजे तक खुले रखे जाएंगे। होटल, रेस्टोरेंट, यहां के मैरिज हाॅल और मैरिज पैलेस को भी रात 10 बजे तक की अनुमति दी जाने वाली है। रायपुर कलेक्टर ने मंगलवार को देर शाम तक इस मुद्दे पर आला अफसरों के साथ बैठक कर यह फैसला लिया है। हालांकि आदेश एक-दो दिन में जारी किया जाएगा। प्रशासन ने इस बार संडे बाजार या ने साप्ताहिक बाजारों को भी खोलने का मन बना लिया है। लेकिन इस पर अंतिम फैसला सीएम की सहमति लेने के बाद किया जाएगा। दरअसल छत्तीसगढ़ चेंबर कुछ दिन से लगातार दबाव बनाए हुए था कि शादियों की सीजन के कारण रविवार को भी दुकानें खोलने की इजाजत दी जाए। माना जा रहा है कि इसी वजह से प्रशासन ने सनडे लाॅकडाउन खत्म करने का फैसला लिया है। एक घंटा और बढ़ेगा समय, बाजार रात 8 बजे तक प्रशासन ने बाजारों को समय भी एक घंटा बढ़ाने का फैसला ले लिया है। यह तय है कि आने वाले सोमवार से दुकानें रात 8 बजे बंद होंगे। कई जिलों में अभी बाजार रात 8 बजे ही बंद हो रहे हैं। इसलिए रायपुर कलेक्टर ने भी का फैसला कर लिया है। यह आदेश भी शनिवार या रविवार को जारी हो सकता है।

Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment