Your Ad Here!

अवैध रूप से परिवहन कर ले जाते अंग्रेजी शराब सहित दो आरोपी गिरफ्तार...

अवैध रूप से परिवहन कर ले जाते अंग्रेजी शराब सहित दो आरोपी गिरफ्तार...


कोरिया जिले के झगराखाण्ड थाना अंतर्गत अवैध शराब का परिवहन करने के मामले में पुलिस ने कार्यवाही करते हुए 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है जिनसे 80 पाव अंग्रेजी शराब के साथ परिवहन में उपयोग किये जा रहे मोटरसाइकिल को भी जप्त कर लिया गया है। नव पदस्थ थाना प्रभारी प्रधुम्न तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया की पुलिस अधीक्षक कोरिया द्वारा अवैध मादक पदार्थ और शराब के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही करने के लिये निर्देशित किया गया था। पुलिस अनुविभागीय अधिकारी मनेन्द्रगढ कर्ण उके के दिशा निर्देश पर थाना झगराखाण्ड स्टाफ द्वारा लगातार अवैध शराब के संबंध में पतासाजी की जा रही थी। इसी दौरान पेट्रोलिग के दौरान पुलिस टीम को मुखबीर से सूचना मिली की दो लड़के मोटर सायकल में अवैध रूप से अंग्रेजी शराब राजनगर (मध्यप्रदेश) तरफ से लेकर आने वाले है। सूचना पर थाना प्रभारी उप निरी. प्रद्युम्न तिवारी द्वारा तत्काल स्टाफ़ को नाकाबंदी कर उन्हे पकड़ने के लिये लगाया गया। इसी बीच दो लोगो को टीवीएस मोटर सायकल में एक सफेद रंग के झोला में कुछ लोड कर सड़क से झगराखाण्ड से खड़गवा की ओर जाते देखा गया। रोकने का प्रयास करने पर पुलिस को देख कर तेजी से भागने लगे जिन्हे पीछा कर पकड़ा गया। पूछताछ करने पर उन्होंने अपना नाम प्रताप सिंह गोड निवासी बंजारीडाड थाना खड़गवा और एक अन्य साथी संदीप सिह गोड़ निवासी बंजारीडाड थाना खड़गवा के द्वारा मोटर सायकल के बीच में रखे एक सफेद रंग के झोला को चेक किया गया तो 80 पाव अंग्रेजी शराब गोवा बरामद हुआ। पूछताछ करने पर आरोपियों ने मध्यप्रदेश राजनगर तरफ से बिक्री करने के लिये लाना बताया। आरोपी प्रताप सिंह गोड़ आ. परमजीत सिह उम्र 27 वर्ष निवासी बंजारीडाड थाना खड़गवा एवं आरोपी संदीप सिह गोड़ पिता उदित सिंह उम्र 21 वर्ष निवासी बंजारीडाड थाना खड़गवा के कब्जे से अंग्रेजी शराब कुल 14.400 लीटर कीमती 8400 रूपये का एवं शराब परिवहन करने में उपयोग किया वाहन टीवीएस मोटर सायकल कीमती 40000 रूपये का बरामद कर धारा 34(2) आबकारी एक्ट, 34 भादवि अंतर्गत जप्त कर अपराध पंजीबद्ध किया गया आरोपीयो को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया। उक्त सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी झगराखाण्ड उप निरी. प्रद्युम्न तिवारी, प्र.आर.जेण्डर तिर्की, संदीप बागीस, आरक्षक, पुरुषोत्तम राय, गणेश सिंह, ललित यादव, संजय पाण्डेय, नवीन कुमार, नीरज, राजेश मिश्रा, अनिल जागडे आदि की सराहनीय भूमिका रही।

Share on Google Plus

1 comments:

  1. What does the King Of Dealer mean?
    A contract where cards are dealt to the dealer, which has a high probability of winning, is a great deal in the casino. In fact, 카지노 사이트

    ReplyDelete