मनेन्द्रगढ़ विधायक डॉ जायसवाल ने स्वयं
वर्मी खाद खरीद कर किसानों को जैविक कृषि अपनाने एवं वर्मी खाद के उपयोग को बढ़ावा
देने का दिया संदेश
कलेक्टर श्री धावड़े ने किया नगरनिगम चिरमिरी अंतर्गत स्थित गौठानों का भ्रमण
कलेक्टर श्री श्याम धावड़े ने 26 जून को नगरनिगम चिरमिरी अंतर्गत स्थित सभी गौठानों का भ्रमण कर वर्मी खाद निर्माण कार्य का जायजा लिया एवं गुणवत्तापूर्ण निर्माण करते हुए कार्य मे तेजी लाने के निर्देश दिए। इस दौरान मनेन्द्रगढ़ विधायक डॉ विनय जायसवाल एवं नगरनिगम चिरमिरी की महापौर श्रीमती कंचन जायसवाल ने नगरनिगम चिरमिरी अंतर्गत स्थित गौठान एवं एसएलआरएम सेंटर में स्वसहायता समूह के माध्यम से वर्मी खाद निर्माण का निरीक्षण कर किसानों को जैविक कृषि अपनाने एवं वर्मी खाद के उपयोग को बढ़ावा देने हेतु प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से स्वयं भी वर्मी खाद खरीदने का निर्णय लिया। कलेक्टर श्री धावड़े ने सांकेतिक रूप से उन्हें खाद का वितरण भी किया। विधायक डॉ जायसवाल ने 500 क्विंटल वर्मी खाद क्रय किये जाने की बात कही। समूह द्वारा आवश्यक मात्रा में उत्पादन कर आपूर्ति की जाएगी। उन्होंने कहा कि राज्य शासन की महत्वाकांक्षी गोधन न्याय योजना के तहत वर्मी खाद का उत्पादन किया जा रहा है। यह योजना कृषि में वर्मी खाद के उपयोग से स्वस्थ जीवन शैली की ओर लोगों को प्रोत्साहित करने की दिशा में सशक्त प्रयास है। इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत श्री कुणाल दुदावत, एसडीएम खड़गवां श्री पी.व्ही.खेस्स, नगर निगम आयुक्त श्रीमती योगिता देवांगन, स्थानीय जनप्रतिनिधि तथा संबंधित अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।
0 comments:
Post a Comment