मानव उत्थान सेवा समिति मनेंद्रगढ ने अस्पताल में मरीजों की सुख सुविधा हेतु आवश्यक समाग्री एवं प्रवाशी मजदूरों को खाद्य सामग्री बांटी गयी
- यीशै दास जिला ब्यूरो चीफ कोरिया की रिपोर्ट
श्री सदगुरु देव श्री सतपाल जी महाराज जी की सद प्रेरणा से महात्मा कांति बाई जी संस्था के कार्यकर्ता एवं अखिल भारतीय सेवा दल के स्वयं सेवक के द्वारा संस्था ने बौरीडांड़ ग्राम पंचायत ईंटा भटटा में बाहर से आये हुए अस्थायी मजदूरों को दिया तथा रेल्वे स्टेशन में जरूतमंद लोगों 36 किट खाद्य सामग्री का वितरण किया गया! इसके साथ साथ संस्था धार्मिक समाजिक कार्य भी करती है जैसे कोरोना महामारी के दौरान काम बंद हो जाना, रोजगार न मिलना, बिमारियों से जूझना ऐसे में हम सब उन गरीबों को अपना परिवार का हिस्सा समझ कर संस्था आवश्यक समाग्री का वितरण
(सी.एच.सी.) अस्पताल मनेंद्रगढ में ब्लॉम मेडिकल ऑफिसर श्री सुरेश कुमार तिवारी
जी को संस्था के द्वारा पीड़ित मरीजों की सुख - सुविधा हेतु आवश्यकता अनुसार
(1) नेकुलिजर (06) भाप लेने वाला मशीन
(2) सिंलिंग फेन(01)
(3) एग्जास्ट फेन (1)
मानव उत्थान सेवा समिति
मनेंद्रगढ जिला कोरिया ( छ. ग.) के आश्रम प्रभारी महात्मा कांति बाई जी के द्वारा डॉक्टर
साहब को हैंड ओवर किया म. कांति बाई जी ने पर्यावरण के बारे में कहा आप सभी पेड़
जरूर लगाये एक पेड़ सौ पुत्र बराबर
1. दुनिया में हरियाली हो गई है कम, मानव जाति का निकल रहा है दम!
2. अगर पेड़ों को इसी तरह काटते रहे हम, तो न प्रकृति बचेगी और न हम!! इस पुनित कार्य में देव प्रसाद पप्पू सिंह छाया रजत, रामधारी साह,रूपचन्द रजक संतोष रजक, राम बहादुर, लालाराम,बद्रीप्रसाद, सुमन, नत्थू लाल, नरोत्तम, ये सब की सहभागिता रही
0 comments:
Post a Comment