Your Ad Here!

विगत 8 वर्ष से युवती का फोटो वायरल करने की धमकी दे... करता आ रहा था शारीरिक शोषण

विगत 8 वर्ष से युवती का फोटो वायरल करने की धमकी दे... करता आ रहा था शारीरिक शोषण


  • यीशै दास जिला ब्यूरो चीफ कोरिया की रिपोर्ट 

रवि महाराज नाम बदल कर रविकांत पतवार बन बीते 8 वर्ष से युवती का फोटो वायरल करने की धमकी देकर करता रहा दैहिक शोषण, शादी का तोड़ा वादा, हकीकत पता चलते दर्ज कराई युवती ने रिपोर्ट,आरोपी दाखिल हुआ जेल, कोरिया जिले के जनकपुर थाना क्षेत्र के भरतपुर निवासी रविकांत पतवार ने अपनी जातिय पहचान छुपा कर मेहमानी में आई युवती को अपने जाल में फशा कर विगत 8 वर्षो से एकांत में ले जाकर दुष्कर्म किया व फ़ोटो खिंचा,जिस फोटो को वायरल करने की धमकी दे कर उसे ब्लैकमेल करता था व संबंध बनाता था,युवती के विरोध करने पर उठा कर ले जाने की धमकी देता रहा,कई बार युवती की शादी लगी लेकिन उसने शादी नहीं होने दिया,रवि से प्रताड़ित हो कर शादी करने के वादे को याद दिलाते बोली मेरी शादी नही होने देते तो तुम मेरे से वादे मुताबिक शादी करो,लेकिन वो दो बच्चों का पिता होने का पता चलने के कारण वो शादी से मुकर गया,जिस कारण युवती ने जनकपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई ,जनकपुर पुलिस ने तत्काल कार्यवाही करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर जेल दाखिल करा दिए,जिसमें जनकपुर पुलिस बहुत ही सवेंदनशील मामले को न्याय के दरवाजे तक पहुचाने में सराहनीय योगदान दिया।

Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment