Your Ad Here!

कोविड-19 महामारी के दौर में आर्थिक रूप से जूझ रहे पीड़ितो को राहत हेतु... नेता प्रतिपक्ष ने अपने पार्षद निधि से प्रत्येक को 1000/- रूपये मदद करने हेतु सौंपा ज्ञापन...

कोविड-19 महामारी के दौर में आर्थिक रूप से जूझ रहे पीड़ितो को राहत हेतु... नेता प्रतिपक्ष ने अपने पार्षद निधि से प्रत्येक को 1000/- रूपये मदद करने हेतु सौंपा ज्ञापन...

कोरिया जिला अंतर्गत नई लेदरी नगर पंचायत नेता प्रतिपक्ष संजीवन लाल (अधिवक्ता) के द्वारा अपने पार्षद निधि से प्रत्येक राशनकॉर्डधारी परिवार को एक हजार (1000/-) दिये जाने के संबंध मे मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगर पंचायत नई लेदरी को ज्ञापन सौंपा है| उक्त समबन्ध में नेता प्रतिपक्ष संजीवन लाल (अधिवक्ता) में छत्तीसगढ़ लायंस न्यूज़ को जानकारी देकर बताया कि वर्तमान समय में इस कोविड-19 के बढ़ते प्रकोप की वजह से सम्पूर्ण रूप से लॉकडाउन कर दिया गया है उक्त वजह से आम जनता काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है वहीं हर वर्ग की आर्थिक स्थिति पर भी सबसे ज्यादा प्रभाव पड़ा है व आम आदमी पैसे की कमी के कारण अंदर से निराश एवं कमजोर हो चुके हैं, वहीँ नौकरी पेशा एवं सक्षम परिवारों को छोड़कर समस्त गरीब राशनकार्डधरियो को आर्थिक सहयोग के रूप में सीधे उनके बैंक खाते में एक हजार देना न्यायहित में होगा। जिससे उक्त गरीब असहाय लोगों को शायद कुछ तो राहत मिल सकेगी|

  • यीशै दास जिला ब्यूरो चीफ कोरिया की रिपोर्ट


 


Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment