Your Ad Here!

कोरोना के कहर सब्बो डहर...नगर गली कूच म मनखे गायब

 कोरोना के कहर सब्बो डहर...नगर गली कूच म मनखे गायब


कोरिया जिला अंतर्गत थाना मनेन्द्रगढ़ क्षेत्र में पूरी तरह से सन्नाटा छाया रहने से अंदेशा लगाया जा सकता है कि यहां की जनता उक्त कोविड -19 दिशा निर्देशों का पूरी ईमानदारी से पालन कर पुलिस प्रशासन को सहयोग प्रदान करती नजर आ रही है | वही पुलिस प्रशासन भी लोगों की सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए उक्त कोविड-19 के दिशा निर्देशों का पालन कराने में कोई कोर - कसर न छोड़ते हुए इस तपती चिलचिलाती धूप में ताबड़तोड़ सेवा देते हुए लोगों को उनके छोटे बच्चों को भी माक्स पहनने समझाईस दी जा रही है | जो तारीफे काबिल है |

 

  • यीशै दास -जिला ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट

Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment