Your Ad Here!

लॉकडाउन के चलते कारोबार बंद होने से वापस अपने मूल निवास...जाने के दौरान सड़क दुर्घटना में पिता -पुत्र की हुई बड़ी दर्दनाक मौत व 5 गंभीर रूप से घायल

लॉकडाउन के चलते कारोबार बंद होने से वापस अपने मूल निवास...जाने के दौरान सड़क दुर्घटना में पिता -पुत्र की हुई बड़ी दर्दनाक मौत व 5 गंभीर रूप से घायल

महासमुंद जिला के सिंघोडा थाना क्षेत्र में हुए सड़क दुर्घटना का मामला सामने आया है | जहां बीती रात को NH-53 में सिंघोडा मंदिर के करीब एक कार और कंटेनर की आमने - सामने से बड़ी जोरदार भिडंत हो गई । तथा उक्त दुर्घटना में कार सवार 2 लोगों की बड़ी दर्दनाक मौत हो गई | वहीं अन्य 5 लोग जो गंभीर रूप से घायल‌ हो गए । उक्त संबंध में मिली जानकारी के अनुसार इस कोरोना काल और लॉकडाउन में बेगारी के चलते 2 परिवार वापस अपने मूल निवास पश्चिम बंगाल को जा रहे थे, उक्त दौरान यह सड़क दुर्घटना हो गई । तथा उक्त विषय में टिकरापारा रायपुर निवासी तापस जाना के द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार स्वयं तापस जाना और उसका चचेरा भाई सुमीत जाना सपरिवार जो टिकरापारा रायपुर के निवासी है और वे सोनारी का काम करते हैं। वर्तमान में इस कोरोना महामारी की रोकथाम हेतु लगाये गये लॉकडाउन की वजह से उक्त लोगों का काम पूरी तरह से बंद हो गया था | जिसके चलते उक्त लोगों के द्वारा किराये के वाहन होण्डा अमेज क्र० CG 04FJ 0040 में पत्नि कविता जाना,  सहित पुत्र सायन जाना व पुत्री श्रीजा और उक्त तापस जाना का चचेरा भाई सुमीत जाना भी एक इनोवा क्रेस्टा वाहन क्र० CG 04ND 1239 को किराये में लेकर अपनी पत्नि टीना जाना, पुत्र आयुष जाना, छोटा भोई संजीत जाना, साला आदित्य मानना व गोपाल मानना को साथ लेकर वापस अपने मूल निवास उदय चौक मेदिनीपुर थाना दासपुर जिला पश्चिम मेदिनीपुर पश्चिम बंगाल के लिए रवाना होते हुए । रूदेश्वरी मंदिर के सामने NH - 53 सडक सिंघोडा में पहुंचते ही , विपरीत दिशा की ओर से बड़ी तेज रफ़्तार में आ रही कंटेनर क्र० NL01AD 3401 की कार क्र० CG 04ND 1239 से बड़ी जोरदार टक्कर हो गई । उक्त टक्कर इतनी जोरदार थी की कार के सामने का हिस्सा जो बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया । उक्त सड़क दुर्घटना में सुमीत जाना और आयुष जाना की मौके पर ही बड़ी दर्दनाक मौत हो गयी | वहीं टीना जाना, संजीत जाना, आदित्य मानना, गोपाल मानना एवं इनोवा चालक प्रभुदास को गंभीर चोटें आई है | उक्त 5 लोगों को उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सरायपाली में प्राथमिक उपचार के पश्चात् उनकी गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें रायपुर रेफर कर दिया गया है । उक्त घटना के पश्चात् सिंघोडा थाना पुलिस द्वारा प्रकरण दर्ज कर उक्त कंटेनर चालक को गिरफ्तार कर आगे की कार्यवाही की जा रही है।

Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment