Your Ad Here!

"शिक्षित स्त्री न केवल अपने परिवार को बल्कि...पूरे समाज को सकारात्मक दिशा में मोड़ सकती है"

"शिक्षित स्त्री न केवल अपने परिवार को बल्कि...पूरे समाज को सकारात्मक दिशा में मोड़ सकती है" 


पुलिस विभाग कोरिया द्वारा आयोजित महिला जागरूकता कार्यक्रम के अभिव्यक्ति के तहत शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने हेतु विभाग द्वारा सम्मानित श्रीमती विधात्री सिंह, जनकपुर को बधाई देते हुए कहा की  चेतना महिला संगठन की अध्यक्ष और सुख्यात साहित्यकार श्रीमती अनामिका चक्रवर्ती ने बताया कि विधात्री सिंह ने पूर्व में पढ़ाई तुंहर द्वार में बच्चों की आनलाइन कक्षाएं को लेकर उन्हें शिक्षा से जोड़े रखा और अभी "अंगना मं शिक्षा" कार्यक्रम में बच्चों की माताओं को भी शिक्षित किया कि वे अपने घरेलू संसाधनों से बच्चों को कैसे पढ़ा सकती हैं साथ ही उन्होंने शाला त्यागी बच्चों को वापस शिक्षा की मुख्य धारा से जोड़ने का बड़ा ही  सराहनीय प्रयास किया । श्रीमती चक्रवर्ती ने कहा कि स्त्री शिक्षित हो तो समाज सशक्त,स्वस्थ बनेगा साथ ही सकारात्मक दिशा में भी बढ़ेगा |


  • यीशै दास- जिला ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट 

Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment