Your Ad Here!

आपसी विवाद को लेकर पत्नी की गला दबा हत्या कर...आरोपी हुआ गिरफ्तार , झगराखांड पुलिस की ताबड़तोड़ कार्यवाही

आपसी विवाद को लेकर पत्नी की गला दबा हत्या कर...आरोपी हुआ गिरफ्तार , झगराखांड पुलिस की ताबड़तोड़ कार्यवाही

कोरिया जिला अंतर्गत थाना झगराखांड क्षेत्र का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है | उक्त मामला इस प्रकार है की ग्राम बुंदेली निवासी हृदय सिंह द्वारा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया की उसकी पत्नी बूंद कुंवर से उसका आये दिन बड़ा विवाद होता रहता था | उक्त वजह से तंग आकर उक्त ह्रदय सिंह ने दिनांक 16/3/2021 को प्रातः करीब 4:00 बजे अपनी पत्नी बूंद कुवंर का हाथ व साड़ी से गला दबाकर उसकी हत्या कर दिया | उक्त रिपोर्ट पर मर्ग कायम कर उक्त घटना की सूचना तत्काल उच्चाधिकारियों को देकर अवगत कराया गया | तत्पश्चात तत्काल मौके का तस्दीक कर अग्रिम कार्यवाही हेतु निर्देशित किये जाने पर थाना प्रभारी झगराखांड सुनील सिंह के द्वारा पुलिस की एक विशेष टीम सहित उक्त घटनास्थल ग्राम बुंदेली के नवापारा पहुंच कर मर्ग जांच करने पर पाया गया कि उक्त मृतिका बूंद कुंवर का शव उसके घर के परछी में खाट पर पड़ा मिला तथा उसके गले में दबाने का गहरा चोट भी दिखाई पड़ा | के पश्चात् उक्त मृतिका बूंद कुंवर के पुत्र से उक्त संबंध में पूछे जाने पर उक्त मृतिका के पुत्र ने पुलिस को बताया कि उसके पिता हृदय सिंह से उसकी मां बूंद कुंवर का झगड़ा हुआ था | उक्त दौरान आक्रोशित होकर उसके पिता हृदय सिंह ने अपनी पत्नी बूंद कुंवर का गला, हाथ एवं साड़ी से गला दबाकर उसकी हत्या कर दिया के पश्चात् उक्त मृतिका बूंद कुंवर के शव का पंचनामा कर पीएम हेतु भेजा गया | उक्त मर्ग जांच करने पर आरोपी हृदय सिंह ने अपनी पत्नी बूंद कुवर की हत्या करना स्वीकार कर लिया । के पश्चात् उक्त रिपोर्ट पर अ. क्र. 75/ 21 धारा 302 भा.द.वि ता.हि. का अपराध घटित करना पाये जाने से उक्त आरोपी हदय सिंह आ० सूदन सिंह उम्र करीब 37 वर्ष को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर न्यायालय में पेश कर दिया गया है | उक्त संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी झगराखांड उप निरीक्षक सुनील सिंह, प्र.आर संदीप बागीस, ओम प्रकाश जयसवाल, आर. ललित यादव, पीटर एक्का, जमुना सिंह सैनिक, उमाशंकर मिश्रा की बड़ी सराहनीय भूमिका रही |

 

  • यीशै दास -जिला ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट

Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment