Your Ad Here!

दो मुह वाले दुर्लभ प्रजाति के सांप की.... तस्करी करते चार युवक हुए गिरफ्तार

दो मुह वाले दुर्लभ प्रजाति के सांप की.... तस्करी करते चार युवक हुए गिरफ्तार  


राजधानी रायपुर पुलिस के द्वारा दिनांक 19.03.2021 को रेड सैंड बोआ नामक दुर्लभ प्रजाति के दो मुह वाले सांप की बिक्री करने के फ़िराक में घूम रहे 4 युवकों को गिरफ्तार किया हैं । जानकारी के अनुसार उक्त सांप को लोग दो मुंह वाले सांप के नाम से जानते हैं जो विरले ही पाए जाते हैं वहीँ भारत सरकार द्वारा उक्त सांप को बेहद दुर्लभ प्रजाति में शामिल भी किया गया हैं । राजधानी रायपुर के सायबर सेल को उक्त सांप की तस्करी का इनपुट मिला था। के पश्चात् उक्त 4 आरोपी युवकों को पकड़कर वन अमले के सुपुर्द कर दिया गया है तथा उक्त मामले में वन अमले द्वारा अग्रिम कार्यवाही की जा रही हैं। बताया जा रहा हैं की उक्त सांप को 10 लाख रूपये में खरीदकर लाया गया था उक्त मामले से संबंध में सायबर सेल प्रभारी रमाकांत साहू ने जानकारी देकर बताया कि उक्त सायबर सेल की टीम द्वारा सिविल लाईन थाना क्षेत्र के शिव चौक, पुराना राजेन्द्र नगर स्थित एक घर में छापा मार कार्यवाही के तहत उक्त घर से 4 युवकों को गिरफ्तार किया हैं उक्त चारो युवक जो केरल के निवासी बताये जा रहे हैं। उक्त घर की तलाशी लेने पर एक ड्रम में दुर्लभ प्रजाति का सांप रेड सैंड बोआ रखा पाया गया । तथा उक्त गिरफ्तार युवकों ने अपना नाम किरन आरपी, राज किरन, रिनु बी बताया व् उक्त सांप के विषय में पूछे जाने पर पता चला कि उक्त सांप को आंध्रप्रदेश के चित्तूर से 10 लाख रूपये में खरीद कर लाया गया था एवं रायपुर शहर में उक्त सांप को 30 लाख रुपए में उक्त सांप की बिक्री करना चाहते थे। उक्त आरोपी जो रायपुर में ही रहते हुए वॉल पेंटिंग का काम किया करते थे । और वहीँ कुछ लोगों से उक्त सांप को बिक्री करने हेतु संपर्क कर रहे थे। उक्त जानकारी लगते ही पुलिस ने तत्काल छापामारी कार्यवाही के तहत उक्त चारो युवकों को सांप सहित गिरफ्तार कर लिया। साथ ही पुलिस ने उक्त आरोपी युवकों के मोबाइल फोन और आर्टीगा कार को भी जप्त कर लिया है। जबकि अंतराष्ट्रीय बाजारों में उक्त सांप की कीमत 2 - 3 करोड़ रुपए तक है। 

Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment