Your Ad Here!

अभिनव द्विवेदी का बयान...A.P.M महाजन के लिए बना मुसीबत ,चंदन सरकार के भुगतान में आई रूकावट

अभिनव द्विवेदी का बयान...A.P.M महाजन के लिए बना मुसीबत ,चंदन सरकार के भुगतान में आई रूकावट

मिली जानकारी के अनुसार हसदेव क्षेत्र के A.P.M महाजन साहब जो भ्रष्टाचार करने से बाज नहीं आ रहे हैं | यूं कहे तो कुत्ते की दुम की तरह जो कभी सीधी हो नहीं सकती ? कारण की अभी-अभी ताजा खबर मिली है कि फर्जी तरीके से 3 वर्ष अधिक नौकरी करने वाले उक्त चंदन सरकार को भुगतान कर SECL कंपनी को A.P.M महाजन चूना लगाने वाले थे | ज्ञात हो कि उक्त गलत तरीके से 50 लाख रुपये का किए जाने वाले भुगतान पर रोक लगवाने हेतु चारों तरफ से किए गए शिकायत की वजह से उक्त भुगतान पर कुछ माह तक रोक लगा दिया गया था | लेकिन मौका देख चौका मारते हुए उक्त A.P.M महाजन साहब जो महाप्रबंधक U.T कंझरकर जी की आंखों में धूल झोंक उक्त फर्जी चंदन सरकार से सांठ-गांठ ,मिलीभगत कर उसे भुगतान कराने के फिराक में फिर से लगे थे , कि समाजसेवी अभिनव द्विवेदी द्वारा उक्त मामले के संबंध में मा० मुख्य न्यायधीश सर्वोच्च न्यायलय भारत सरकार के समक्ष शिकायत प्रेषित कर उक्त प्रकरण से अवगत कराते हुए उक्त शिकायत की प्रतिया विभिन्न विभागों को भी भी प्रेषित किया था | जिस पर मनेन्द्रगढ़ पुलिस थाना द्वारा उक्त समाजसेवी अभिनव द्विवेदी को अपना बयान देने हेतु नोटिस जारी किया गया था | के पश्चात् अभिनव द्विवेदी ने दिनांक 26/03/2021 को थाना मनेन्द्रगढ़ में उपस्थित होकर सबूत सहित अपना बयान दर्ज कराकर उक्त भ्रष्टाचार में संलिप्त A.P.M महाजन के किए कराए पर पानी फेर दिया | जो उक्त फर्जी चंदन सरकार को  50 लाख रुपये अधिक भुगतान कराने की तैयारी में लगे थे ? हम आपको बता दें कि मनेन्द्रगढ़ पुलिस द्वारा उक्त अभिनव द्विवेदी का बयान दर्ज कर उक्त फर्जीवाड़े मामले की विवेचना की जा रही है |

 

  • सिरिल दास- प्रधान संपादक

Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment