Your Ad Here!

मनेन्द्रगढ़ व पटना पुलिस की ताबड़तोड़ कार्यवाही...6 लाख रुपये के अवैध शराब सहित आरोपी गिरफ्तार

मनेन्द्रगढ़ व पटना पुलिस की ताबड़तोड़ कार्यवाही...6 लाख रुपये के अवैध शराब सहित आरोपी गिरफ्तार

मनेन्द्रगढ़ थाना सहित पटना पुलिस ने ताबडतोड़ कार्यवाही के तहत अवैध अंग्रेजी शराब का जखीरा बरामद करने में महारथ हासिल की है | जानकारी के अनुसार दिनांक 17/3/2021 को रात्रि कालीन बाहरी प्रांत से अवैध अंग्रेजी शराब जो भारी मात्रा में छत्तीसगढ़ राज्य आने की सुचना पुलिस को प्राप्त हुई थी | उक्त प्राप्त सूचना के तहत उक्त दिशा में कार्यवाही हेतु पुलिस अधीक्षक चंद्र मोहन सिंह एवं उप पुलिस अधीक्षक धीरेंद्र कुमार पटेल के दिशा निर्देश पर पटना थाना सहित मनेंद्रगढ़ थाना पुलिस की संयुक्त पुलिस टीम उक्त संभावित स्थानों की नाकेबंदी पर तैनात थी | उक्त दौरान देर रात करीब 1:00 बजे मुखबिर द्वारा दी गई सूचना के आधार पर पटना थाना क्षेत्र अंतर्गत भैयाथान रोड ग्राम टेंगनी  चौक पर ट्रक क्र. Up-14-HT -1831 जिसमें खाली कैरेट लोड था | उक्त ट्रक को पुलिस द्वारा रोकवाकर उसकी तलाशी लिये जाने पर उक्त ट्रक में खाली केरेट के नीचे छिपाकर रखी गई 50 पेटी हरियाणा प्रांत की अवैध अंग्रेजी शराब को बरामद किया गया | तथा उक्त 47 कार्टून की पेटी में कुल 564 बोतल इंपिरियल ब्लू अंग्रेजी शराब तथा 3 कार्टून में रखी हुई कुल 36 बोतल मैकडॉवेल अंग्रेजी शराब प्रत्येक बोतल में 750 ML अंग्रेजी शराब भरी हुई सीलबंद पाई  गई एवं उक्त शराब की बोतलों में लगे लेबल में only for sale in haryana लिखा हुआ था | उक्त अवैध अंग्रेजी शराब की मात्रा 450 लीटर जिसकी अनुमानित कीमत करीब 6,00000 रुपये आंकी गई है को जप्त कर उक्त वाहन चालक सफदरूल आजम  आजाद आ० अमीरुल हसन उम्र करीब 39 वर्ष निवासी ग्राम अरहौरिया फुलवरिया चौक पोस्ट बनराज  थाना मोतीपुर जिला मुजफ्फरपुर ( बिहार) को उक्त अवैध शराब के परिवहन के संबंध में वैध अनुज्ञप्ति प्रस्तुत करने हेतु नोटिस दिए जाने पर नहीं होना बताया | तब उक्त अभियुक्त का कृत्य छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम की धारा

34(2)  49(क) के तहत अ.क्र. 87/ 21 के तहत अपराध होने से बरामद किए उक्त अवैध अंग्रेजी शराब को के परिवहन में प्रयुक्त किये गये  उक्त ट्रक को भी जप्त कर उक्त अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया | हम आपको बता दे की पटना थाना सहित मनेन्द्रगढ़ पुलिस द्वारा उक्त अवैध शराब के विरुद्ध इस प्रकार ताबडतोड़ कार्यवाही किये जाने से अन्य अवैध कारोबारियों में बड़ा हड़कंप मचा हुआ है | उक्त संपूर्ण कार्यवाही में मनेंद्रगढ़ युवा थाना प्रभारी उप निरीक्षक सचिन सिंह, थाना प्रभारी पटना उप निरीक्षक सौरभ द्विवेदी, स.उ.नि लवंग सिंह ,कमलेश पाण्डेय, प्र.आर नवीन दत्त तिवारी, थाना पटना आर. गोपाल यादव, अंबुज सिंह, समीर राय, अशोक राजपूत, राम सिंह थाना मनेद्रगढ़ से आर. इश्तियाक खान की बड़ी सराहनीय भूमिका रही।

 

 

यीशै दास -जिला ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट

Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment