Your Ad Here!

लोहा कबाड़ सहित ,4 आरोपी गिरफ्तार... चिरमिरी पुलिस की ताबड़तोड़ कार्यवाही

लोहा कबाड़ सहित ,4 आरोपी गिरफ्तार... चिरमिरी पुलिस की ताबड़तोड़ कार्यवाही

कोरिया जिला के चिरमिरी थाना क्षेत्र का मामला जहां SECL हल्दीबाड़ी में चोरी की घटना को अंजाम देने वाले उक्त 3 आरोपियों को बड़ी सतर्कता से चिरमिरी पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है | उक्त मामला इस प्रकार है की कालरी श्रमिक रंगनाथ आ० जगरनाथ पोलाई उम्र करीब 55 वर्ष निवासी गोदरीपारा ओल्ड माइनस थाना चिरमिरी जिला कोरिया छ:ग के द्वारा दिनांक 13/2 /2021 को लिखित रूप में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए पुलिस को बताया कि उसकी ड्यूटी जो रात्रि 11:00 बजे से सुबह 7:00 बजे तक की थी। तथा वह एनसीपीएच कालरी आर ,0 6 माइंस नं.3 सीम के मुहाड़ा हल्दीबाड़ी मे तैनात था | तभी ड्यूटी के दौरान रात्रि करीब 2:50 बजे उक्त माइंस के एरिया में कुछ लोगों की आहटे सुनाई दी | तब वह अपने सहपाठी समय लाल जो ड्यूटी पर तैनात था उसे बुलाकर दोनों टॉर्च से देखें तो कुछ अज्ञात व्यक्तियों द्वारा उक्त बाउंड्री के अंदर घुस कर माइंस में पड़े लोहे की चोरी कर रहे थे | तब उक्त दोनों ने हल्ला करते हुए उक्त व्यक्तियों को पकड़ना चाहा लेकिन अँधेरे का फायदा उठाते हुए उक्त व्यक्तियों ने वहा से 2 नग रेल लाइन लोहा, 15 नग रो बेल्टिंग रॉड, 4 नग लोहे का खूंटा एवं अन्य कबाड़ जिसकी कुल कीमत 30,000 रूपये आंकी गयी है | उक्त  लोहे की सामाग्रियों को चोरी कर वहा से फ़ौरन भाग गए | उक्त रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 51/ 2021 धारा 457, 380, 34 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर उक्त प्रकरण को विवेचना में लेकर उक्त व्यक्तियों की बड़ी सरगर्मी से पतासाजी की जा रही थी | उक्त दौरान संदेही जमील खान आ० स्व. रज्जक खान उम्र करीब 62 वर्ष निवासी हल्दीबाड़ी ग्रीन शॉप वार्ड नं.10 थाना चिरमिरी को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ किये जाने पर उक्त आरोपी ने बताया कि घटना दिनांक को वह अपने दोस्त((1)राजू सारथी आ०स्व. भूलन सारथी उम्र करीब 42 वर्ष निवासी भैंसा दफाई वार्ड नं. 16 हल्दीबाड़ी थाना चिरमिरी,(2) पूरन आ० स्व० लगन कोरवा उम्र करीब 40 वर्ष निवासी भैसा दफाई वार्ड न. 17 (3)रामजीत सारथी उर्फ पंडा आ० स्व. बुधराम सारथी उम्र करीब 50 वर्ष निवासी भैंसा दफाई वार्ड नंबर 17 हल्दीबाड़ी चिरमिरी सहित मिलकर चोरी कर रहे थे | उक्त दौरान सुरक्षागार्डो द्वारा उक्त आरोपियों को पकड़ने की कोशिश की गई लेकिन अँधेरे  का फायदा उठा कर  उक्त चोरी की घटना को अंजाम देकर फ़ौरन वहा से भाग गए | के पश्चात् उक्त चोरी कि समाग्रियों को बिक्री करने हेतु छुपा कर रखे थे | किंतु पुलिस द्वारा उक्त आरोपियों के बताये जगह पर से उक्त चोरी किए गए रेल लोहा, रो. बोल्टिंग राड, लोहे का खूंटा व अन्य लोहा कबाड़ को जप्त कर उक्त चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर दिनांक 23/2/2021 को न्यायिक रिमांड में भेज दिया गया है | उक्त संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी चिरमिरी निरीक्षक अश्वनी सिंह, स.उ.नि हीरालाल कुजुर, आर. वसीम रजा, संजय सिंह, यशवंत सिंह की बड़ी सराहनीय भूमिका रही |


  • यीशै दास -जिला ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट 


Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment