मरही माता के दर्शन करने पहुंचे 2 पक्षों में हुई धमासान लड़ाई...मौके पर 1 युवक की हुई मौत,पुलिस आर रही जाँच
गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले का एक अनोखा मामला
सामने आया है | जहां मरही माता के दर्शन करके पहुंचे दो पक्षों में बड़ा बवाल हो गया तथा उक्त बवाल के
पश्चात् हुए मारपीट में एक युवक की मौत भी गई । वही 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए
है | पुलिस द्वारा उक्त प्रकरण की जांच की जा रही है | बताया जा रहा है की उक्त मरही माता मंदिर में
प्रतिदिन दर्शन करने भारी संख्या में श्रद्धालु आते हैं। दिनांक
12/02/2021 दिन रविवार को भी श्रद्धालु जो भारी संख्या में मरही
माता के दर्शन करने पहुंचे थे तथा मिली जानकारी के अनुसार उक्त मरही माता के दर्शन
करने मिनी बस्ती जरहा भाटा से भी एक परिवार के करीब 40 लोग मंदिर पहुंचे थे एवं
दर्शन के पश्चात् उक्त परिवार के सभी लोग खाना बनाने में लगे हुए थे | उक्त दौरान वही
30 -35 लोगों का एक दूसरा समूह भी पहुंच गया तथा उक्त दोनों समूहों
के बीच किसी बात को लेकर उक्त दोनों पक्षों में धमासान लड़ाई हो गयी ।
उक्त बवाल इतने हद तक पंहुचा की उक्त दूसरे पक्ष के लोगों द्वारा उक्त मिनी बस्ती
जरहा भाटा के तीन लोगों की जमकर पिटाई कर दी गई | उक्त वजह से एक व्यक्ति की मौके
पर ही मौत हो गई । के पश्चात् पुलिस की डर से झगड़ा करने वाले उक्त दूसरे पक्ष के
लोग जो मौका देख वहा से फरार हो गए । लेकिन उक्त बवाल की वजह अभी तक स्पष्ट नहीं हो पायी
है। किंतु पुलिस द्वारा प्रकरण दर्ज कर विवेचना की जा रही है ।
0 comments:
Post a Comment