Your Ad Here!

घर में घुसकर पानी मांगा ...जबरजस्ती कार में बैठाकर दो नाबालिग लड़कियों से छेड़छाड़ कर हुआ फरार

 

 

घर में घुसकर पानी मांगा ...जबरजस्ती कार में बैठाकर दो नाबालिग लड़कियों से छेड़छाड़ कर हुआ फरार

 


राजधानी रायपुर में दिनांक 05/01/2021 दिन मंगलवार  को गिरफ्तार हुए  उक्त हिस्ट्रीशीटर यासीन अली के विरुद्ध आज विधानसभा थाना क्षेत्र की   कुछ महिलाओ ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय में  पहुचकर छेड़छाड़ का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराते हुए उक्त महिलाओ ने  बताया की उक्त आरोपी  यासीन अली और उसके साथियों द्वारा एक  घर मे घुसकर  दो नाबालिग लडकियों  से पीने को  पानी मांगा और पानी पीने के बाद उक्त दोनों नाबालिक लड़कियों को जबरजस्ती कार में बैठाकर उक्त नाबालिक लड़कियों से गलत काम करने का प्रयास किया गया उक्त दौरान वहा आसपास के लोगों ने जब उसका  विरोध किया गया तो उक्त आरोपी यासीन  अली और उसके साथी  वहां से फ़ौरन भाग गये | उक्त शिकायत पर  पुलिस द्वारा  उक्त आरोपी यासीन अली के विरुद्ध उक्त छेड़छाड़ के प्रकरण में  काउंटर रिपोर्ट र्दज कर लिया है | उक्त प्रकरण के संबध में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण तारकेश्वर पटेल ने  जानकारी देकर बताया कि पुलिस उक्त प्रकरण की जाँच की जा रही है वही जाँच के पश्चात् उक्त आरोपियों के विरुद्ध कार्यवाही की जायेगी |

Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment