घर
में घुसकर पानी मांगा ...जबरजस्ती कार में बैठाकर दो नाबालिग लड़कियों से छेड़छाड़ कर
हुआ फरार
राजधानी रायपुर में दिनांक 05/01/2021 दिन मंगलवार को गिरफ्तार हुए उक्त हिस्ट्रीशीटर यासीन अली के विरुद्ध आज विधानसभा
थाना क्षेत्र की कुछ महिलाओ ने पुलिस
अधीक्षक कार्यालय में पहुचकर छेड़छाड़ का
आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराते हुए उक्त महिलाओ ने बताया की उक्त आरोपी यासीन अली और उसके साथियों द्वारा एक घर मे घुसकर दो नाबालिग लडकियों से पीने को पानी मांगा और पानी पीने के बाद उक्त दोनों
नाबालिक लड़कियों को जबरजस्ती कार में बैठाकर उक्त नाबालिक लड़कियों से गलत काम करने
का प्रयास किया गया उक्त दौरान वहा आसपास के लोगों ने जब उसका विरोध किया गया तो उक्त आरोपी यासीन अली और उसके साथी वहां से फ़ौरन भाग गये | उक्त शिकायत पर पुलिस द्वारा उक्त आरोपी यासीन अली के विरुद्ध उक्त छेड़छाड़ के
प्रकरण में काउंटर रिपोर्ट र्दज कर लिया है
| उक्त प्रकरण के संबध में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण तारकेश्वर पटेल ने जानकारी देकर बताया कि पुलिस उक्त प्रकरण की जाँच
की जा रही है वही जाँच के पश्चात् उक्त आरोपियों के विरुद्ध कार्यवाही की जायेगी |
घर में घुसकर पानी मांगा ...जबरजस्ती कार में बैठाकर दो नाबालिग लड़कियों से छेड़छाड़ कर हुआ फरार
Reviewed by PRINCE011SHARMA@GMAIL.COM
on
January 06, 2021
Rating: 5
0 comments:
Post a Comment