Your Ad Here!

पुरानी दुश्मनी के चलते महिला को कुल्हाड़ी मारकर उतारा मौत के घाट ...आरोपी फरार पुलिस कर रही तलाश

पुरानी दुश्मनी के चलते महिला को  कुल्हाड़ी मारकर उतारा मौत के घाट ...आरोपी फरार पुलिस कर रही तलाश

जगदलपुर परपा थाना क्षेत्र का  सनसनीखेज मामला सामने आया है जहां ग्राम केशलूर निवासी   एक व्यक्ति द्वारा उक्त ग्राम की महिला को कुल्हाड़ी से मारकर उक्त महिला की हत्या कर फरार हो गया है |उक्त प्रकरण में पुलिस द्वारा उक्त आरोपी के विरुद्ध हत्या का अपराध दर्ज कर उक्त व्यक्ति की पतासाजी की जा रही है जानकारी के अनुसार उक्त  ग्राम केशलूर के चर्च पारा निवासी उक्त मृतिका सोनी उम्र 45 वर्ष जो दिनांक 05/01/2021दिन  मंगलवार की रात  को वह अपने घर में अपनी पुत्री के साथ सो रही थी। उक्त दौरान रात्रि  करीब 11 बजे के दरमियान उक्त ग्राम के आसपास का रहने वाला सोन सिंह नामक एक व्यक्ति ने अचानक उक्त महिला सोनी के घर आ धमका। और उसके बाद उक्त व्यक्ति  सोन सिंह और उक्त महिला सोनी के बीच पुरानी दुश्मनी को लेकर बड़ा बवाल शुरू हो गया। उक्त बवाल इतना बड़ गया कि आवेश  में आकर उक्त सोन सिंह  ने उक्त  महिला सोनी के सिर पर कुल्हाड़ी से जोरदार वार कर दिया। उक्त वजह से उक्त महिला सोनी वही पर दम तोड़ दी उक्त घटना के पश्चात् उक्त आरोपी सोन सिंह वहा से फरार हो गया। उक्त घटना की सूचना मिलते ही पुलिस दल घटना स्थल पहुचकर उक्त महिला सोनी की लाश को पोस्टमार्डम हेतु मेकॉज भेज दिया ग्रामीणों के अनुसार उक्त  आरोपी सोन सिंह की पुत्री ने उक्त महिला सोनी के पुत्र  के साथ भागकर शादी करने के बाद से उक्त दोनों लापता है। शायद उक्त बात को लेकर आरोपी  सोन सिंह ने उक्त घटना को अंजाम दिया होगा। पुलिस उक्त फरार आरोपी  सोन सिंह की तलाश कर रहीपतासाजी में जुट गई है।

                                                           

Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment