Your Ad Here!

एक नशेड़ी युवक के हंगामे से तंग आकर... लोगो ने नशेड़ी युवक को पकड़कर किया पुलिस के हवाले

 एक नशेड़ी युवक के हंगामे से तंग आकर... लोगो ने नशेड़ी युवक को पकड़कर  किया पुलिस के हवाले 

रायपुर के देवेंद्र नगर थाना क्षेत्र का मामला सामने आया है जहां उक्त पुलिस चौकी के पास  एक नशे में चूर युवक द्वारा बड़ा उत्पात मचाते  हुए इतना ही नही  उक्त नशेड़ी युवक बस स्टैंड में भी जमकर उपद्रव करते हुए , बस में बैठे लोगो से मारपीट कर उक्त लोगो को बस से उतरने को काफी परेशान किया इसके बाद उक्त युवक द्वारा सड़क पर यातायात दुरुस्त करने हेतु  लगाए गए बैरिकेड्स को भी उठाकर इधर-उधर फेंक दिया, उक्त दौरान कुछ नागरिको ने  उक्त नशेड़ी उपद्रवी युवक को समझाने की  कोशिशे  की गई  तो उक्त नशेड़ी युवक हाथ में पेचकस लेकर  लोगों को मारने की धमकी देने लगा तब उक्त लोगो ने उक्त नशेड़ी युवक की हरकतों से तंग आकर पुलिस को उक्त विषय की  सुचना दी उक्त सूचना पाते ही पुलिस वहा पहुचकर  उक्त उपद्रवी नशेड़ी युवक को पकड़ लिया लेकिन उक्त उपद्रवी युवक ने पुलिस को  चकमा देकर भागने की कोशिश की, किंतु वहां खड़े लोगों की मदद से पुलिस ने उक्त  उपद्रवी ,नशेड़ी युवक को अपने गिरफ्त में लेकर चले गये तब वहा का माहोल शांत हुआ |
Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment