Your Ad Here!

महिला बाल विकास मनेन्द्रगढ़ का भ्रष्टाचार हुआ उजागर आरटीआई के तहत फर्जी नियुक्ति की खुली पोल ||Chhattisgarh Lions||

महिला बाल विकास मनेन्द्रगढ़ का भ्रष्टाचार हुआ उजागर आरटीआई के तहत फर्जी नियुक्ति की खुली पोल ||Chhattisgarh Lions||

कोरिया जिला अंतर्गत महिला बाल विकास विभाग मनेंद्रगढ़ में बीईओ, सीईओ, पीओ एवं बीएमओ मनेन्द्रगढ़ के द्वारा भारी भ्रष्टाचार करते हुए फर्जी तरीके से शासन की आंखों में धूल झोंक लाखों रुपए रिश्वत लेकर 03 आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की नियुक्ति वर्ष 2008 में करा दी गई है| उक्त भ्रष्टाचार आरटीआई के तहत उजागर होने के पश्चात दिनांक 03/09/2020 को शिकायत प्रस्तुत कर उक्त तीनों फर्जी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की नियुक्ति निरस्त कर उक्त तीनों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही करते हुए नियुक्ति वर्ष 2008 से आहरण किए गए वेतन भुगतान की रिकवरी भी कराए जाने की मांग की गई थी, लेकिन अभी तक उक्त तीनों फर्जी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के विरुद्ध किसी भी प्रकार से कार्यवाही न करते हुए लगातार उक्त फर्जियो को वेतन भुगतान करा शासन के राजस्व को आर्थिक क्षति पहुँचाते आ रहे हैं एवं उक्त फर्जियो के विरुद्ध कार्यवाही के बारे में पूछे जाने पर संबंधित अधिकारियो के छुट रहे पसीने फसने के डर से गोलमोल जवाब देकर कह रहे की एसडीएम साहब ही करेंगे कार्यवाही | हम आपको बता दें कि उक्त मामला एसडीएम आर.पी चौहान साहब के समय से लंबित पड़ा हुआ है अब देखना यह है कि नई एसडीएम साहिबा श्रीमती नयनतारा तोमर सिंह जी के द्वारा उक्त प्रकरण पर कार्यवाही की जाएगी या फिर पूर्व एसडीएम की तरह ढील-ढाल रवैया अपनाकर उक्त प्रकरण को ठंडे बस्ते में डाल दिया जायेगा | 

  • सिरिल दास  प्रधान संपादक की कलम से 


Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment