Your Ad Here!

तेज रफ़्तार से आ रही बस की चपेट में आ जाने से...युवक की हुई दर्दनाक मौत ||Chhattisgarh Lions||

तेज रफ़्तार से आ रही बस की चपेट में आ जाने से...युवक की हुई दर्दनाक मौत  ||Chhattisgarh Lions||

गरियाबंद जिले का एक दर्दनाक मामला सामने आया हैं जहाँ एक युवक की मिनी बस के चपेट में आ जाने से घटना स्थल पर ही उक्त युवक की बड़ी दर्दनाक मौत हो गई| उक्त घटना राजिम शहर के शिवाजी चौक का हैं| उक्त घटना की सूचना पाते ही मौके पर पहुंचकर पुलिस द्वारा उक्त मिनी बस के चालक को गिरफ्तार कर उक्त बस को अपने कब्जे में कर लिया हैं| जानकारी के अनुसार उक्त युवक की पहचान फिंगेश्वर के लालपुर निवासी जगत साहू (उम्र- 40 वर्ष) आ० बिशम्भर साहू के रूप में की गई हैं जो अपने घरेलू कार्य हेतु सुबह से निकला था उक्त दौरान करीब 10:00 बजे शिवाजी चौक में महासमुंद की ओर से तेज रफ्तार में आ रही सिन्हा मिनी बस क्रमांक सीजी 04-0888 के पिछले पहिये के चपेट में आ जाने से उक्त युवक की घटना स्थल में ही बड़ी दर्दनाक मौत हो गई| उक्त वाहन चालक मनोज चंद्राकर सहित मिनी बस को फिंगेश्वर पुलिस द्वारा अपने कब्जे में लेकर उक्त मामले की विवेचना की जा रही है |


Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment