मर्सडीज कार और इनोवा में हुई जोरदार टक्कर...4 की हालत बड़ी गंभीर||Chhattisgarh Lions||
राजधानी रायपुर के महोबा बाजार ओवर ब्रिज पर तेज रफ्तार मर्सडीज और इनोवा में भीषण टक्कर हो जाने से उक्त मर्सडीज कार में सवार जाने-माने बिल्डर सुबोध सिंघानिया का पुत्र हर्षित सिंघानिया सहित उसकी 2 महिला दोस्त व इनोवा सवार युवक भी गंभीररूप से हुए घायल। उक्त जोरदार टक्कर के बाद उक्त मर्सडीज कार के अगले दोनों पहिये पूल से नीचे जा गिरे तथा उक्त चारो घायल जो नशे में चूर पाए गए। उक्त चारों घायलों को कोटा स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं।
0 comments:
Post a Comment