Your Ad Here!

डॉ० चरणदास मंहत ने सारे खोखले दावों की निकाली हवा...कहा दो टूक शब्दों में मनेन्द्रगढ़ नही बन सकता जिला...भारतीय जनता पार्टी मंडल महामंत्री ने की कड़ी निंदा – संजय गुप्ता ||Chhattisgarh Lions News ||

डॉ० चरणदास मंहत ने सारे खोखले दावों की निकाली हवा...कहा दो टूक शब्दों में मनेन्द्रगढ़ नही बन सकता जिला...भारतीय जनता पार्टी मंडल महामंत्री ने की कड़ी निंदा – संजय गुप्ता  ||Chhattisgarh Lions News ||

दूसरी ओर मनेंद्रगढ़ विधायक और कुछ जनप्रतिनिधियों ने मनेन्द्रगढ़ को जिला बनाने की मांग तेज कर दी थी । कोरिया दौरे में पहुंचे विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास मंहत ने सारे दावों की हवा निकाल दी, उन्होंने साफ शब्दों में बोलकर सीधे नकार दिया की अभी मनेन्द्रगढ़ जिला नही बन सकता। दरअसल, विधानसभा चुनाव में मिली जीत के बाद कोरिया में विकास को लेकर दावे सिर्फ कागजों पर ही देखे जा है और दूसरी ओर सोशल मीडिया में विकास की गाथा लिखी जा रही है, परंतु धरातल में नेताओ के प्रति नारागजी किसी से छिपी नही है, स्थानीय विधायकों ने क्षेत्रों के लोगों को जिले के नाम पर बहलाना-फुसलाना शुरू कर दिया था। जनता को मुख्य मुद्दों से भटकाया जा रहा है, कुछ माह के अंतराल में मनेन्द्रगढ़ को जिला बनाने की मांग सामने आ ही जाती है, मनेन्द्रगढ़, केल्हारी को जोड़कर जिला बनाने की मांग हुई है, लेकिन इसके लिए कई जनप्रतिनिधियों ने पत्र लिख कर मुख्यमंत्री से मांग भी की है। वहीँ तमाम नेता उस पर बीते 2 वर्ष से न सिर्फ बयानबाजी कर रहे है बल्कि मनेन्द्रगढ़ की जनता को आश्वस्त भी कर रहे है कि मनेन्द्रगढ़ जिला बन ही जायेगा। ऐसे में बेबाक बयान बाजी करने वाले विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरण दास महंत ने पत्रकारों के सवाल पर जवाब देकर सारे पोल की हवा निकाल दी, इससे साफ जाहिर होता है कि कांग्रेस में अंतर कलह है और एकमतता की भारी कमी है। दो टूक शब्दों में कहा मनेन्द्रगढ़ जिला नही बनेगा, उन्होंने आगे कहा कि मैं झूठ नही बोलता हमने ऐसा कोई भी घोषणा नही किया है। उक्त शब्दों को सुन मनेन्द्रगढ़ की जनता के साथ बड़ा मजाक किया है और जनता अब सब समझ चुकी है और कांग्रेस की कथनी और करनी को मनेन्द्रगढ़ की जनता भली भांति रूप से अवगत भी हो चुकी है जिस पर भाजपा मंडल महामंत्री संजय गुप्ता ने विधान सभा अध्यक्ष डॉ० चरण दास महंत द्वारा जिला को लेकर दिए गए उक्त ब्यान की घोर निंदा की है

 

  • यीशै दास जिला ब्यूरो चीफ कोरिया 


Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment