Your Ad Here!

एसोसिएशन शिक्षक संघ ने कोरिया में मनाया प्रतिकार, अधिकार,सत्कार दिवस ||Chhattisgarh Lions News ||

एसोसिएशन शिक्षक संघ ने कोरिया में मनाया प्रतिकार, अधिकार,सत्कार दिवस ||Chhattisgarh Lions News ||

छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के प्रांतीय आह्वान पर एसोसिएशन शिक्षक संघ के शिक्षकों द्वारा प्रतिकार, अधिकार और सत्कार दिवस के रूप में मनाकर सरकार को दिया एक संदेश देते हुए कहा कि 1 नवम्बर छत्तीसगढ़ के 3.50 लाख कर्मचारियो के लिए काला दिन रहा। एक ओर जहा मध्यप्रदेश में लागू है क्रमोन्नति दी गई है। जबकि छत्तीसगढ़ में नही मिला शिक्षकों को क्रमोन्नति अब तक ही दिया गया है। छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष संजय शर्मा के आह्वान पर प्रदेश उपाध्यक्ष सरगुजा संभाग प्रभारी हरेंद्र सिंह, प्रदेश महासचिव प्रहलाद सिंह, प्रदेश महिला प्रकोष्ठ महासचिव चंपा जायसवाल एवं जिलाध्यक्ष उदय प्रताप सिंह के द्धारा जारी की गइ सयुक्त प्रेस रिलिज में कहा गया है कि सरकार चाहे तो राज्य सरकार पुरानी पेंशन बहाल कर सकती है पुरानी पेंशन नियम को केंद्र के दबाव में लागू किया गया राज्य सरकार लागू करने बाध्य नही केंद्र व राज्य में विधायिका को पुरानी पेंशन तो कार्यपालिका को नई पेंशन क्योछत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष और राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष संजय शर्मा ने कहा है कि केंद्र सरकार ने 2004 में पुरानी पेंशन योजना को बंद कर बाजार आधारित नई पेंशन योजना प्रारंभ की, तब बताया गया था कि कर्मचारियो को लाभ मिलेगा, लेकिन इसकी सच्चाई को समझते हुए कार्यपालिका के लिए इसे थोपा गया, जबकि विधायिका के लिए पुरानी पेंशन ही रखा गया, कार्यपालिक वर्ग 2004 के बाद बाजार की भेंट चढ़ गए जबकि विधायिका पुरानी पेंशन शुकुन से ले रहे है। संघ के लोगो का कहा है कि छत्तीसगढ़ सरकार अपने कर्मचारियो के लिए अब भी पुरानी पेंशन योजना को बहाल कर सकता है, सरकार ने जनघोषणा पत्र में लागू करने की बात की है। छत्तीसगढ़ में सभी कर्मचारियो को पुरानी पेंशन बहाली हेतु राष्ट्रीय अध्यक्ष बी पी सिंह रावत के नेतृत्व में लगातार संघर्ष जारी है दिल्ली राज्य केंद्र शासित प्रदेश होने के कारण पुरानी पेंशन बहाली का प्रस्ताव केंद्र को भेज चुका है, किन्तु छत्तीसगढ़ राज्य को पुरानी पेंशन बहाल करने का अधिकार है। जिसकी लगातार कर्मचारी मांग कर रहे हैं। उक्त कार्यक्रम कोरिया जिले के पांचों विकासखंड़ मुख्यालयों में एवं जिला मुख्यालय बैकुंठपुर में जिले के सभी पाॅचो ब्लाक के संघ के लोगो के द्धारा संयुक्त रूप से कार्यक्रम को मनाया।

 

  • क्यो जरुरी था प्रतिकार दिवस

प्रदेष शासन वित्त विभाग द्वारा जारी अधिसूचना क्रमांक 977 के तहत 1 नवंबर 2004 से छत्तीसगढ़ में पुरानी पेंशन के स्थान पर नवीन अंशदायी पेंशन योजना लागू किया गया है, जिसके कारण छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन ने 1 नवंबर को एन पी एस कर्मचारियों के लिए काला दिन बताते हुए प्रतिकार दिवस मनाया गया ।

  • इसलिए मांग रहे अधिकार

क्रमोन्नति, पदोन्नत्ति, वेतन विसंगति, अनुकंपा नियुक्ति, लंबित मंहगाई भत्ता के अधिकार, जुलाई से संविलियन के साथ वेटेज का अधिकार प्राप्ति के लिए अधिकार दिवस मनाया गया । मध्यप्रदेश में क्रमोन्नति लागू है 1 नवंबर को छत्तीसगढ़ राज्य का गठन एल बी संवर्ग के लिए अभिशाप बन गया है। 5 मार्च 2019 के पदोन्नति नियम के ई व टी संवर्ग के शिक्षकों की पदोन्नत्ति के लिए जानकारी मंगाकर पदोन्नत्ति की तैयारी विभाग कर रहा है परंतु दुर्भाग्य का विषय है कि इसी नियम में एल बी संवर्ग के पदोन्नत्ति के लिए विभाग के सचिव व संचालक मौन है, जबकि एल बी संवर्ग को भी पदोन्नति हेतु शिक्षकीय अनुभव है।

 

  • शिक्षको का सत्कार किया

1 नवंबर को शिक्षा कर्मी व्यवस्था का काला अध्य्याय समाप्त होने के कारण शिक्षको ने संविलियन प्राप्त शिक्षकों का स्वागत करते हुए सम्मान सत्कार दिवस मनाया। 1 नवम्बर 2004 को तत्कालीन सरकार ने प्रदेश कर्मचारियो से सलाह के बिना ही केंद्र की दबाव में नई पेंशन योजना लागू कर दिया जबकि राज्य सरकार को इस नियम को अपनाने या लागू करने बाध्य नही थी, जिस प्रकार से पश्चिम बंगाल में पुरानी पेंशन योजना लागू है, छत्तीसगढ़ में भी रखा जा सकता था।


  • जिसमें प्रमुख रूप सें- 

बैकुंठपुर सें- संविलियन प्राप्त शिक्षकों को मीठा खिलाते हुए माल्यार्पण कर स्वागत सत्कार दिवस मनाया गया, संविलियन प्राप्त शिक्षक मो.अख्तर मंसूरी (व्या.) ,धर्मेंद्र कुमार सिंह (सहा. शिक्षक), जितेंद्र साहू( सहा. शिक्षक), केवला प्रसाद साहू (सहा.शिक्षक), राजू मंडल (सहा. शिक्षक), रमेश कुमार यादव (व्या.), आज के कार्यक्रम में उपस्थित जिला सचिव महेश शिवहरे, जिला कोषाध्यक्ष गंगाधर पांडे, जिला उपाध्यक्ष सुरेंद्र जायसवाल, शैलेंद्र गुप्ता, जिला मीडिया प्रभारी अशोक लाल कुर्रे, जिला महामंत्री लीलाराम रन्तेश, जिला संगठन सचिव संदीप शर्मा, जिला सह- सचिव सुशील जायसवाल, जिला सह-सचिव महिला प्रकोष्ठ विमला सोनवानी, ब्लॉक अध्यक्ष बैकुंठपुर रूपेश सिंह, महिला प्रकोष्ठ ब्लॉक अध्यक्ष बैकुंठपुर सरोज सिंह, महिला प्रकोष्ठ ब्लॉक पदाधिकारी पुष्पा भगत, ब्लॉक पदाधिकारी प्रभात वर्मा, बशिष्ठ नारायण दुबे,

खड़गवां सेसंविलियन प्राप्त शिक्षक सत्कार- विवेक सिंह (व्या), कमलेश साहू (व्या.), खेमचंद्र मारकंडे(व्या.), लक्ष्मी प्रसाद(व्या ),सुनील प्रताप (सहा. शिक्षक) ,जिला उपाध्यक्ष प्रदीप तिवारी, ईश्वर साहू, ब्लॉक अध्यक्ष प्रमोद पांडे, सुजीत साहू ,विजय पांडे, रामप्रकाश ठाकुर, ज्वाला गुप्ता ,मनोज गुप्ता, यशवंत जोल्हे, राजेंद्र पटेल, भानु प्रताप, सुनित जायसवाल,

सोनहत से- संविलियन प्राप्त शिक्षक सत्कार-हर प्रसाद राजवाड़े (व्या.), जिला उपाध्यक्ष वीरेंद्र तिवारी, ब्लॉक अध्यक्ष राम जूठन साहू, रमेश कुमार गुप्ता, रवि पांडे, राजभान साकेत, विभूति गुप्ता ,राजेंद्र वर्मा, अर्जुन डहरिया, अरुण साहू।

मनेन्द्रगढ़ सें- संविलियन प्राप्त शिक्षक श्याम पटेल, जिला उपाध्यक्ष शिव कुमार यादव, ब्लॉक अध्यक्ष अभय तिवारी, ब्लॉक सचिव गौरव त्रिपाठी, लवकुश गुप्ता, देवेंद्र साहू, कंचन कुमार सिंह ,अनिल गुप्ता, सविता गुप्ता, विवेक सिन्हा।

जनकपुर से- उदय प्रताप सिंह (जिला्ध्यक्ष), संविलियन प्राप्त शिक्षक सत्कार विधात्री सिंह, चित्रलेखा, किरण सिंह, जिला संयोजक राम प्रयाग पटेल, रश्मि रानी गुप्ता, अनुराधा मिश्रा ,संजय रवानी, मनीष सिंह , संजय पटेल ,चंद्रप्रकाश मरकाम, वीरेंद्र त्रिपाठी, राजकुमार नामदेव, अभिषेक दुबे, रावेंद्र कुशवाहा, ज्ञानेंद्र सेन, सुखन्तू मौर्य , सरस्वती पटेल, शहनाज अकबरी, रईसा बी ,प्रतिभा द्विवेदी, राजेंद्र सिंह, के साथ-साथ अन्य शिक्षक साथीं उपस्थित रहें। 


  • प्रदीप कुशवाहा ब्लॉक रिपोर्टर मनेन्द्रगढ़ की रिपोर्ट


Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment