Your Ad Here!

एम्बुलेंस चालकों से गाली-गलौज हुज्जतबाजी कर वाहनों में तोड़फोड़ करने वाले 04 बदमाशो में 01 गिरफ्तार...03 फरार || Chhattisgarh Lions News ||

एम्बुलेंस चालकों से गाली-गलौज हुज्जतबाजी कर वाहनों में तोड़फोड़ करने वाले 04 बदमाशो में 01 गिरफ्तार...03 फरार || Chhattisgarh Lions News ||


राजधानी रायपुर के आमानाका थाना का एक मामला जहाँ पुलिस ने एम्स हॉस्पिटल के सामने एम्बुलेंस चालकों से गाली गलौज कर उक्त वाहनों की तोड़फोड़ करने वाले एक युवक को गिरफ्तार कर लिया है। उक्त मामले मे 4 आरोपी संलिप्त है जिसमें सोनू नाम का युवक उनका मुख्या है जिसकी पतासाजी पुलिस बड़े जोरो पर कर रही है। उक्त मामले के विवेचक आमानाका थाना के एएसआई नागेन्द्र सिंह ने उक्त मामले की जानकारी दे बताया कि टाटीबंध क्षेत्र में नशेड़ियों का एक पूरा गैंग सक्रिय है जो समय-समय पर इस प्रकार के वारदातों को अंजाम देते रहते है । जहाँ रविवार की आधी रात को चार बदमाशो ने एंबुलेंस चालकों के पास पहुंचे और जबरन उसने रूपए की मांग करने  लगे किन्तु ड्रायवरों ने जब उसका विरोध किया तो वे उनसे छीना-झपटी झडप कर वहां खड़े एंबुलेंस वाहनों को तोड़फोड़ कर दिये। उक्त दौरान पुलिस की पेट्रोलिंग वाहन वहां आ धमकी और बड़ी फुर्ती के साथ चार में से एक बदमाश को पकड़ लिया। बाकी 3 बदमाश पुलिस को चकमा दे रफुचक्कर हो गए।


 


Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment