राजधानी रायपुर के एक मेडिकल स्टूडेंट ने अपने घर की तीसरी
मंजिल से कूद आत्महत्या कर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली जानकारी के अनुसार उक्त छात्र
की कोरोना रिपोर्ट मंगलवार को पॉजिटिव आई आने के बाद उक्त छात्र ने खुदकुशी कर लिया लेकिन उसकी आत्महत्या का कारण
अभी तक पूरी तरह से स्पष्ट नहीं हो सका है। उक्त छात्र मालवीय रोड
निवासी एक कारोबारी का 23 वर्षीय का पुत्र था जो मेडिकल कॉलेज में द्वितीय वर्ष का
छात्र रहा वह रविवार की सुबह करीब 04:30 बजे अपने घर
की तीसरी मंजिल से नीचे कूद गया उसकी चीख सुनकर उसके परिजन घर के बाहर की तरफ भागे
तो उक्त छात्र खून से लथपथ सना हुआ पड़ा था जिसे उसके परिजनों ने मेकाहारा हॉस्पिटल
पहुचाये जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया के पश्चात् पुलिस ने शव को पी.एम
के लिए मेकाहारा की मोर्चरी में रखवा दिया है और पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम
रिपोर्ट के बाद यह साबित होगा कि आत्महत्या है या किसी और वजह से छात्र ने अपनी जान
दी है।
Home / raipur /
suicide
/ BREAKING :: रायपुर मेडिकल छात्र ने अज्ञात कारणों से घर के तीसरी मंजिल से कूद आत्महत्या कर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली ...
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
0 comments:
Post a Comment