मनेन्द्रगढ़
नगर द्वारा साइकिल रैली के माध्यम से जागरूक नागरिक बने- कोरोना से बचें कार्यक्रम
के अंतर्गत संबोधन सदस्यों तथा नगर के साइकिल यात्रा प्रेमियों ने कोरोना से बचाव के
सुरक्षित साधनों का प्रयोग करने के लिए लोगो से अपील की है । लोगों से मास्क लगाकर
चलने,
शारीरिक दूरी बनाकर दुकानों एवं अन्य स्थानों पर आनेजाने, साबुन से हाथ
अच्छी तरह धोने और बहुत आवश्यक होने पर ही घर से बाहर निकलने की अपील करते हुए | साइकिल
सवारों की रैली सब्जी मंडी, बाजार, गांधी चौक,भगत सिंह चौक
तथा नगर के अन्य चौराहों से होते हुए पूरे नगर का भ्रमण किया एवं साइकिल सवारों के
द्वारा कोरोना से बचाव के साधनों का उपयोग करने का बड़े जोरशोर से माइक के माध्यम से
संदेश अलग-अलग चौराहे पर दिया गया। उक्त साईकिल यात्रा पी०डब्ल्यू०डी तिराहा में नायब
तहसीलदार बजरंग साहू एवं आर.आई राम प्रताप सिंह ने भी नागरिकों को कोरोना से बचाव के
तरीकों को अपनाने की समझाईस देकर उन्होंने कहा कोरोना महामारी से बचाव केवल अपना नहीं
अपने परिवार
समाज और देश का भी बचाव है| जब पूरा विश्व कोरोना महामारी की चपेट में है तब इसके प्रति
सजग रहना अत्यंत जरूरी है| भारतीय संस्कृति का परिचय दें हाथ जोड़कर नमस्ते करें, मुंह एवं नाक को मास्क या कपड़ें से ढंक कर
रखें ऐसे बचाव के साधन अपनाकर कोरोना से बचा जा सकता है|
संस्था सदस्य सतीश द्विवेदी, हारून मेमन, वीरेंद्र श्रीवास्तव, कल्याण केसरी के साथ-साथ सभी साईकिल सवारों ने अलग-अलग जगहो पर कोरोना से बचाव
के साधन अपनाने हेतु बार-बार समझाईस देकर अपील किया गया वही रेस्क्यू चौक पर नरेंद्र
श्रीवास्तव ने भी समझाईश दी कि इस महामारी मे हम अपने बचाव के साथ पूरे परिवार की सुरक्षा
कर रहे हैं। उक्त रैली मे संस्था अध्यक्ष विनोद तिवारी, सचिव नरेंद्र अरोड़ा, एवं निम्न सदस्य सतीश द्विवेदी, बीरेन्द्र श्रीवास्तव, हारून मेमन, कल्याण केशरी, संजय ताम्रकार, नरेंद्र श्रीवास्तव के साथ-साथ नगर के साइकिल चालक प्रेमी संभ्रांत नागरिक सिद्धार्थ
चटर्जी, जसपाल सिंह कालरा, बी.बी.मोहंती एवं झगराखाण्ड से आए सनी लुईस, साहिल लाल, अजीत सिंह, विनोद, हालुक लाल तथा
माके एक्का इस संदेश यात्रा में शामिल थे ।Home / chhattisgarh korea /
manendragarh
/ Koriya Breaking :: जागरूक नागरिक बने- कोरोना से बचें का संबोधन की पहल कर साईकिल यात्रा के माध्यम से लोगो को सन्देश दिया |
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
0 comments:
Post a Comment