बिलासपुर में बाहरी शहरों से लडकियों को लाकर शहर में देह व्यापार संचालन
करा रहे दो व्यक्तियों को बिलासपुर सिविल लाइन पुलिस ने धर दबोचा तथा उक्त व्यक्तियों
के साथ देह व्यापार में लिप्त पांच लडकियों को भी गिरफ्तार किया गया है | सिविल लाइन
पुलिस को रविवार शाम को सूचना मिली कि मंगला स्थित हीरालाल कॉलोनी के एक मकान में
पांच दिनों से बाहर से लाई गयी पांच लडकियों को रखा गया है तथा उक्त मकान में बहार
के अनजान लोगों का ताँता लगा रहता है तब देह व्यापार के संदेह होने पर सिविल लाइन पुलिस
ने महिला स्टाफ के साथ उक्त मकान के चारो ओर घेराबंदी कर छापामार कार्यवाही करते
हुए उक्त मकान में अमित चंद्रा निवासी औरंगाबाद बिहार एवं पवन पंजनानी निवासी
ग्वालियर के अतरिक्त पांच लडकिया भी मौजूद थी जो दिल्ली, गुड़गांव, छतरपुर, जमशेदपुर और
कोलकाता की रहने वाली निकली वही उक्त मकान से पुलिस ने थाईलैंड करेंसी, उत्तेजक दवा समेत
अन्य आपत्तिजनक सामाग्री को जब्त कर सिविल लाइन
पुलिस ने सातों आरोपियों के विरुद्ध पीटा एक्ट की धारा 347,11 के तहत अपराध पंजीबद्ध
कर लिया है।
सिविल लाइन थाना प्रभारी सुरेंद्र स्वर्णकार ने बताया कि
आरोपित अमित चंद्रा और पवन पंजनानी दो महीने पूर्व हीरा लाल कॉलोनी में स्थित मकान
को कोरबा निवासी महिला से एग्रीमेंट कर किराए पर ले रखा था| उसके लिए उक्त दोनों
ने देह व्यापार के लिए बुलाई गई दो लड़कियों को अपनी पत्नी बता कर एग्रीमेंट किया
था जिसमे अमित चंद्रा देहव्यापार के लिए लड़कियों को बाहर से लाने का काम करता था
और पवन पंजनानी शहर में ग्राहक तलाश और लेने-देन का काम करता था।
0 comments:
Post a Comment