Your Ad Here!

BIG BREAKING :: अज्ञात कारणों से महिला डॉक्टर ने फांसी लगा की आत्महत्या...



अंबिकापुर जिला सरगुजा के नमनाकला में निवासरत एक महिला डॉक्टर ने देर रात शनिवार को अपने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मां को इस हालत में देख आधी रात को उसके 5 वर्षीय पुत्र ने फौरन नानी के कमरे में गया और बोला कि मम्मी को कुछ हो गया है।तब परिजन कमरे में पहुंचे तो वहां का आलम देख उनके पैरो तले जमीन खिसक गयी । उक्त महिला डॉक्टर पंखे से फांसी लगा लटकी हुई थी| उसे उतारकर मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा गया वहां जांच के बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। महिला डॉक्टर ने किस वजह से आत्महत्या कर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली जिसका पता नहीं चल सका है। पुलिस उक्त मामले की छानबीन कर रही है । जानकारी के अनुसार अंबिकापुर के नमनाकला में रहे वाली डॉ. खुशबू सिंह उम्र- करीब 38 वर्ष की विवाह वर्ष 2013 में उत्तर प्रदेश निवासी इंजीनियर पुनीत सिंह से हुआ था मृतक का पति दिल्ली में नौकरी करता है वही डॉ. खुशबू अपने मायके अंबिकापुर में 5 वर्षीय पुत्र रुद्राक्ष एवं अपने परिजनों के साथ रहती थी और बलरामपुर जिले के बरियों अस्पताल में पदस्थ थीं। 8 अगस्त शनिवार को वह ड्यूटी पर नहीं गई तथा रात में खाना खाने के बाद वह अपने पुत्र के साथ कमरे में सोने चली गई उसके अन्य परिजन दूसरे कमरे में सो रहे थे। इसी बीच उसने अपने दुपट्टे से पंखे के सहारे फांसी लगाकर आत्महत्या  कर ली जब रात करीब 2 बजे उसके पुत्र की नींद खुली तो वह दौड़ता हुआ नानी के कमरे में जा पहुंचा और नानी को उठाकर उसने कहा कि मम्मी को कुछ हो गया है उसकी बात सुनते ही सभी कमरे में पहुंचे तो डॉ. खुशबू को फांसी पर लटकता देख परिजनो के होश उड़ गए एवं आनन-फानन उसे फंदे से उतारकर मेडिकल कॉलेज अस्पताल लेकर पहुंचे। वहां डॉक्टरो ने जाँच पश्चात उसे मृत घोषित कर दिया। उक्त महिला डॉक्टर ने आत्महत्या  क्यों की इसका पता नहीं चल पाया है| पुलिस को डॉ० खुशबू के कमरे से सुसाइड नोट जैसा कुछ भी नहीं मिला पुलिस उक्त मामले की विवेचना कर रही है।
  • प्रिंस शर्मा – छत्तीसगढ़ लायंस


Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment