Your Ad Here!

जनकपुर में लचर विद्युत व्यवस्था की खुली पोल आखिरकार जिम्मेदार कौन।

जनकपुर में लचर विद्युत व्यवस्था की खुली पोल आखिरकार जिम्मेदार कौन। 

हम आपको बता दें कि भरतपुर सोनहत क्षेत्र अंतर्गत जनकपुर में लचर विद्युत व्यवस्था की पोल खुलती नजर आ रही है  कारण यह है कि आए दिन बिजली की आवाजाही से परेशान साथ ही साथ लो वोलटेज की समस्या भी बनी रहती है जो -65.70.2  से 80. वोल्टेज रहता है उक्त वजह से लोगों को काफी परेशानी का सामना भी करना पड़ता है 33 के.वी सब स्टेशन होने  के बावजूद भी विद्युत व्यवस्था लचर दिखाई पड़ती है जिस बात की जानकारी एक जिम्मेदार व्यक्ति ने अपना नाम ना बताने की शर्त पर न्यूज़ को  देकर बताया सूत्र यह भी बताते हैं कि जे.ई जागृत तामले  से जब विद्युत व्यवस्था के विषय में ग्राम वासियों के द्वारा फोन के माध्यम से संपर्क करने की कोशिश किया जाता है लगातार कई बार फोन करने के बाद भी ना फोन उठाते हैं ना किसी बात की जानकारी देते हैं न्यूज़ के माध्यम से ध्यान आकर्षित करा उक्त लचर विद्युत व्यवस्था के सुधार करने की मांग किया गया है  सूत्र यह भी बताते हैं कि विद्युत कार्यालय में मौजूद कर्मचारियों के द्वारा कहा जाता है कि हम इस विषय में कुछ नहीं कर सकते अब देखना यह होगा कि कब तक उक्त दिशा में कार्य कर लचर विद्युत व्यवस्था को सुदृढ़ किया जाता है या फिर यूं कहें तो विद्युत व्यवस्था ज्यों की त्यों बनी रहती


Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment