Your Ad Here!

करोड़ों रुपयों के विकास कार्य बजट में शामिल... विधायक गुलाब कमरों ने जताया मुख्यमंत्री का आभार

करोड़ों रुपयों के विकास कार्य बजट में शामिल... विधायक गुलाब कमरों ने जताया मुख्यमंत्री का आभार 


सविप्रा उपाध्यक्ष विधायक गुलाब कमरो के अथक प्रयास से भरतपुर सोनहत विधानसभा क्षेत्र में बहुप्रतीक्षित विकास कार्यो के लिए 144 करोड़ 18 लाख 22 हजार रुपये छत्तीसगढ़ सरकार ने 2021 -22 के प्रथम अनुपूरक बजट में शामिल किया है। करोड़ों रुपयों के विकास कार्यों की सौगात मिलने पर भरतपुर सोनहत विधानसभा क्षेत्रवासियों की ओर से विधायक गुलाब कमरो ने मुख्यमंत्री और विधानसभा अध्यक्ष,सांसद एवं लोक निर्माण मंत्री का आभार व्यक्त कर धन्यवाद दिया है।

 

  • जिसमें निम्नलिखित कार्य शामिल किए गए हैं

 

1- कोरिया जिले के भरतपुर में राम गमन के पर्यटन विकास के अंतर्गत ग्राम हरचौका में सीतामढ़ी के पास जय श्री महाकाल विकास कार्य जिसकी अनुमानित लागत -1करोड़ 70 लाख 26 लाख है।

2- कोरिया जिले के भरतपुर में रामगमन के पर्यटन विकास के अंतर्गत ग्राम हरचौका में सीतामढ़ी के पास घाट पर कियोस्क कार्य की अनुमानित लागत 63 लाख 51हजार।

3- कोरिया जिले के भरतपुर में रामगमन के पर्यटन विकास के अंतर्गत ग्राम हरचौका में सीतामढ़ी के पास बैठने की जगह और घाट के आस पास पैदल मार्ग के साथ गजेबी निर्माण की अनुमानित लागत 1 करोड़ 16 लाख 45 हजार।

4- कोटाडोल रामगढ़ मार्ग का उन्नतिकरण एवं पुनर्निर्माण अनुमानित लागत 68 करोड़।

5- बिहारपुर बदरा सोनहत मार्ग का उन्नति करण एवं पुनर्निर्माण अनुमानित लागत 140 करोड़।

Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment