Your Ad Here!

बुजुर्ग महिला की हत्या करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार... थाना मनेंद्रगढ़ पुलिस की कार्यवाही...

बुजुर्ग महिला की हत्या करने वाले  दो आरोपी गिरफ्तार... थाना मनेंद्रगढ़ पुलिस की कार्यवाही...

 मनेन्द्रगढ़ थाना अंतर्गत ग्राम घुटरा में जमीन संबंधी विवाद के बाद बुजुर्ग महिला की हत्या कर दी गई। मामले में 2 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है जिनसे घटना में उपयोग किये गये टांगी को भी बरामद कर लिया गया है। मामले की जानकारी देते हुए थाना प्रभारी सचिन सिंह ने बताया की प्रार्थी राम सिंह बैगा पिता अमर साय बैगा निवासी सलवा घुटरा थाना मनेन्द्रगढ थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराया है कि दिनांक 24.06.2021 के 10-11 बजे मृतिका फुलकुवंर बकरी चराने सोमाढोडा जंगल गई थी। शाम तक वापस घर नही आने पर पता तलाश की जा रही थी।25.06.2021 को सुबह 5 बजे सोमाढांडा जंगल के नाला में मृतिका फुलकुवंर की लाश मिली। मृतिका के गर्दन में पीछे तरफ किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा धारदार हथियार से मारकर हत्या कर नाला में फेंक दिया गया था। मामले में अपराध कमांक 194/2021 धारा 302 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। सम्पूर्ण तथ्यों से पुलिस अधीक्षक कोरिया चन्द्रमोहन सिंह , एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमति मधुलिका सिंह तथा पुलिस अनु. अधिकारी मनेन्द्रगढ कर्ण कुमार उके को अवगत कराया गया। वरिष्ठ अधिकारियों के नेतृत्व व दिशा निर्देश पर घटना स्थल का बारीकी से निरीक्षण किया गया व संदेहियो से पूछताछ किया गया। जांच दौरान यह बात सामने आई कि मृतिका फुलकुवंर और आरोपी बैजनाथ बैगा के बीच पूर्व में भी जमीन संबधी विवाद हो चुका है।संदेह के आधार पर बैजनाथ से पूछताछ की गई जिसने बताया कि कुछ महिने पूर्व जमीन संबधी निर्णय फुलकुंवर के पक्ष में आया था। फुलकुवंर उसे अपने जमीन से हटाने की बात कह रही थी जिससे वह काफी आहत था और मृतिका को जान से मारने के ताक मे था। दिनांक 24.06.2021 को सूरज के साथ मछली मारकर दोपहर करीब 02 : 30-03 : 00 बजे वापस आ रहा था तभी उसकी नजर नाला के किनारे बकरी चराते हुये फुलकुवंर पर पड़ी आसपास कोई नही था मौका पाकर अपने पास रखी टांगी से फुलकुवंर के गर्दन के पीछे दो बार वार किया फुलकुवंर जमीन में गिर गई और उसकी मौत होने पर सूरज के साथ मिलकर फुलकुवंर को उठाकर नाला में झाडी के बीच छुपा दिया। आरोपियों की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त टांगी को जप्त कर आरोपियो को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेज दिया गया। इस कार्यवाही में उप निरीक्षक सचिन सिंह , सउनि आर.आर. भगत , आर. एन.गुप्ता , आरक्षक इस्ताक खान , प्रमोद यादव , राकेश शर्मा , जितेन्द्र ठाकुर , राजेश रगडा , पुरूषोत्तम बघेल , रामप्रकाश राजवाडे , आनन्द का सराहनीय योगदान रहा।

 


Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment